Punjab Election 2022: मतदान के बाद बोले सुखबीर सिंह बादल- SAD-BSP गठबंधन करेगा क्लीन स्वीप, आएंगी 80 सीटें
Punjab Elections voter turnout: पंजाब चुनाव (Punjab Election) में सभी 117 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस दौरान अकाली दल (Akali Dal) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal ) ने भी अपना वोट डाला.
Punjab Assembly Election 2022 Voting: पंजाब चुनाव (Punjab Election) में सभी 117 विधानसभा सीटों पर रविवार को वोटिंग हो रही है. इस दौरान शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal ) ने भी अपना वोट डाला वे पंजाब की जलालाबाद (Jalalabad) सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि अकाली दल और बसपा (BSP) गठबंधन राज्य में क्लीन स्वीप करेगा और ये गठबंधन 80 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा.
Punjab Elections voter turnout Live : Punjab में चल रहे मतदान की लाइव रिपोर्ट
क्या बोले बादल
अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने आज लंबी के बादल गांव में प्राथमिक स्मार्ट स्कूल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट दिया. इस दौरान उनके साथ प्रकाश सिंह बादल और हरकीरत कौर ने भी मतदान किया. वोटिंग करने के बाद सुखबीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम 80 से ज्यादा सीटों पर जीतेंगे.
वहीं शिअद नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा, "आज लोग स्थिर, मजबूत सरकार चाहते हैं. सीमावर्ती राज्य के तौर पर पंजाब में कई चुनौतियां हैं. मुझे यकीन है कि स्थानीय, क्षेत्रीय पार्टी के पक्ष में लोग वोट करेंगे."
कितने हैं उम्मीदवार (Punjab Elections voter turnout)
बता दें कि पंजाब में आज सभी 23 जिलों की 117 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. जहां कुल 1,304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. इनमें से 1,209 पुरुष और 93 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. इस दौरान कुल 2.14 करोड़ मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे. इन चुनावों के रिजल्ट अन्य चार राज्यों के साथ दस मार्च को आएंगे.
