home page

UP Election 2022: किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं जो कुंडा में कुंडी लगा दे...अखिलेश के बयान पर राजा भैया का पलटवार

HR BREAKING NEWS.सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गुरुवार को जनसभा में कुंडा में कुंडी लगाने वाले दिए गए बयान पर शुक्रवार को कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) ने पलटवार किया है।
 | 
Raja Bhaiya

राजाभैया ने कहा कि किसी के माई के लाल में हिम्मत नहीं की वह कुंडा में कुंडी लगा सके। चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए वह बहुत धैर्य धारण किए हैं, संयम बरत रहे हैं। शुक्रवार को एक जनसभा में राजाभैया के भाषण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

उम्र कैद की सजा काट रहे कैदियों की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट में UP सरकार का यू टर्न!

कुंडा विधानसभा के छेउंगा बूढ़ेपुर में गुरुवार को हुई जनसभा में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओ से कहा था कि कुंडा में ऐसी कुंडी लगाओ जो दोबारा फिर न खुले। शुक्रवार को राजाभैया ने एक जनसभा में अखिलेश यादव के बयान का जवाब दिया।

UP में जब जब मतदान प्रतिशत बढ़ा तो बदल गई सरकार, जानिए इस बार समीकरण क्या करते हैं इशारे…

राजाभैया ने कहा कि किसी भी माई के लाल में हिम्मत नहीं जो कुंडा में कुंडी लगा सके। हर बार की तरह इस बार भी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसके लिए वह धैर्य धारण किए हैं, संयम बरत रहे हैं। राजाभैया ने कहा न तो उनकी सरकार बनी, न वह बनय देइहैं।