home page

सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए बेहद कारगर योजना : उपायुक्त

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के लिए कारगर साबित हो रही है। इस योजना के तहत जिले के किसी भी डाकघर में खाता खुलवाया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत
 | 
सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए बेहद कारगर योजना : उपायुक्त

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के लिए कारगर साबित हो रही है। इस योजना के तहत जिले के किसी भी डाकघर में खाता खुलवाया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत खाता कम से कम 250 रुपये में खोला जा सकता है। एक वर्ष में अधिक से अधिक खाते में 1 लाख 50 हजार रुपये जमा करवाए जा सकते हैं।

पशुपालक डेयरी का व्यवसाय शुरू करके अनुदान का लाभ प्राप्त करें : उपायुक्त

सरकार द्वारा इस योजना के तहत जमा राशि व परिपक्वता राशि पर इनकम टैक्स में छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत बेटी की आयु 18 वर्ष की होने के बाद जब भी शादी करें, खाता बंद करवा सकते है। विवाह से एक माह पहले या तीन महीने बाद तक खाता बंद करवाया जा सकता है। माता-पिता अपनी बेटी की शिक्षा, शादी के लिए थोड़ा-थोड़ा करके पैसा जमा करवाकर चक्रवृद्घि ब्याज पर पैसा जोड़ सकते हंै। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत दसवीं की परीक्षा पास करने तथा 18 वर्ष की आयु होने पर लडक़ी की पढ़ाई/शिक्षा के लिए आधी राशि भी निकाल सकते है तथा शेष राशि योजना के पूरे होने पर या शादी के समय निकाली जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आवेदन पत्र के साथ बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता, पिता का फोटो, आईडी तथा रिहायशी प्रमाण पत्र साथ लगाना होगा। उन्होंने बताया कि खाता टोल फ्री नंबर 8607649016 पर संपर्क स्थापित करके खाता खुलवाया जा सकता है।