home page

IPL live Score : देलन और यशस्वी की जोड़ी ने कर दिया कमाल, तोड़ दिया 14 साल पुराना रिकॉर्ड

राजस्थान और हैदराबाद के बीच खेले जाने मुकाबले में राजस्थान पहले बेटिंग कर रहा है और राजस्थान के ओपनर्स ने कमाल कर दिया है।  इनकी जोड़ी ने 14 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है 

 | 

HR Breaking News, New Delhi : आईपीएल का रोमांच मैच दर मैच बढ़ता जा रहा है। रविवार को राजस्थान रॉयल्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आरआर के ओपनर जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल ने इस कदर गदर मचाया कि क्रिकेटप्रेमियों के रौंगटे खड़े हो गए। ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए दोनों ओपनर्स ने पावरप्ले (6 ओवर) में 85 रन ठोक डाले। जयसवाल ने 6 चौके ठोक 30 और जोस बटलर ने 22 गेंदों में 7 चौके-3 छक्के कूट 245 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 54 रन जड़ दिए। दोनों बल्लेबाजों ने इस तरह तूफान मचाया कि सन राइजर्स के गेंदबाजों के होश उड़ गए। बटलर ने महज 20 गेंदों में हाफ सेंचुरी जमाई। इसी के साथ बटलर और जयसवाल ने करीब 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला।

IPL Live Score : मैच जीतने के बाद कप्तान राहुल ने दे दिया धमाकेदार ब्यान, इस खिलाडी को बताया जीत की वजह

पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाली छठी टीम बनी आरआर

पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन जड़ने के मामले में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के इतिहास में छठी टीम बन गई। इस मामले में उसने डेक्कन चार्जेज का रिकॉर्ड तोड़ा। डेक्कन ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 2019 में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में एक विकेट खोकर 84 रन बनाए थे। इसमें एडम गिलक्रिस्ट के अकेले 74 रन शामिल थे। गिलक्रिस्ट ने महज 25 गेंदों में 9 चौके-5 छक्के ठोक ये रन जड़े थे। पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड केकेआर के नाम दर्ज है। उसने 2017 में आरसीबी के खिलाफ बिना विकेट खोए 105 रन बनाए थे।

IPL latest News : पूरे 5 साल बाद IPL की पिच पर उतरा ये घातक खिलाडी, आपसी देख विरोधियों की हुई हवा टाइट

आईपीएल में पहले छह ओवरों के बाद हाईऐस्ट टीम स्कोर:

105/0 – केकेआर बनाम आरसीबी, बैंगलोर, 2017
100/2 – सीएसके बनाम पीबीकेएस, मुंबई, 2014
90/0 – सीएसके बनाम एमआई, मुंबई, 2015
87/2 – केटीके बनाम आरआर, इंदौर, 2011
86/1 – पीबीकेएस बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2014
85/1 – आरआर बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2023

IPL Live Update : इस खिलाडी पर आगबबूला हुए वार्नर, हार का बता दिए जिम्मेवार

आईपीएल में रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा पावरप्ले स्कोर

85/1 बनाम SRH, हैदराबाद 2023
81/1 बनाम सीएसके, अबू धाबी 2020
73/1 बनाम डेक्कन, हैदराबाद 2008
70/0 बनाम पीबीकेएस, जयपुर 2010

IPL live Stream : आज हैदराबाद और राजस्थान के बीच होने जा रहा मुकाबला, यहां फ्री में देखें लाइव मैच