प्रशासन के दाएं बाएं के फार्मूले को दर किनार कर दुकानें खोल से रहे दुकानदार
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में लॉकडाउन में दी गई छूट के बाद सुबह सात बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक दाएं और बाएं फार्मूले से दुकानें खोलने के जिला प्रशासन के फरमान को दुकानदार दर किनार करते हुए नियमों की छज्जियां उड़ा रहे है। शहर के मुख्य बाजार राजगुरु मार्केट में बृहस्पिवार को सुबह से लेकर दोपहर बाद तक सभी दुकानें खुली थी। बाजारों में आए दिन लोगों की भीड़ भी बढ़ रही है। कहीं प्रशासन की ढिलाई दोबारा से कोरोना के आंकड़ों में इजाफा न करवा दें। हालांकि दो तीन दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आई है।
सिविल अस्पताल में बनाया उमंग पोस्ट कोविड केयर सैंटर, जाने क्या होगा लाभ
बाजारों में बढ़ रही भीड़
प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन में ढील देने के साथ ही दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें खोलनी शुरू कर दी। जिला प्रशासन द्वारा पहले सम विषम के आधार पर दुकान खोलने के आदेश दिए थे। लेकिन, दुकानदारों पर आदेशों का कोई असर नहीं हुआ। उसके बाद प्रशासन ने दाएं और बाएं फार्मूले से दुकानें खोलने के आदेश दिए । इन आदेशों को भी दुकानदारों पर कोई असर दिखाई नहीं दिया। शहर के मुख्य बाजारों की बात करें या अन्य बाजारों की तो हर जगह दुकानें खुली हुई है। दुकानें खुलने के साथ ही बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। अगर, ऐसे ही रहा तो दोबारा से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगेगी। प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
DC ने दिया लैब संचालकों निर्देश, जानिए…
आज 18 और मरीजों की मौत
जिले में लगे लॉकडाउन के बाद पिछले तीन चार दिन से कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। हालांकि कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा बीस के आसपास ही चल रहा है। बृहस्पिवार को कोरोना के 213 केस सामने आए है। और 18 मरीजों की मौत हुई है।
