home page

country jugaad :देशी जुगाड़ से बनाई ऐसी सीढ़ी, देखकर हो जाओगे हैरान, वीडियो वायरल

Jugaadi Bande :हमारे भारत देश में वैसे तो एक से बढ़कर एक जुगाड़ी बंदे है। इन बंदो का जुगाड़ देखकर आप भी हैरान रह जाओगे। ऐसे ही एक देशी जुगाड़ (country jugaad)की वीडियो आजकल सोशल मिडिया (social media)पर वायरल हो रही है। 

 | 
country jugaad :देशी जुगाड़ से बनाई ऐसी सीढ़ी, देखकर हो जाओगे हैरान, वीडियो वायरल

HR Breaking News (ब्यूरो)  jugaad viral video: आनंद महिंद्रा को आखिरकार कौन नहीं जानता। सोशल मीडिया पर वो गजब के वीडियोज शेयर करते रहते है। बता दें कि वो एक जाने माने बिजनेसमैन हैं। पर बिजनेसमैन होने के बाद भी वो अपने फॉलोअर्स (followers)के लिए गजब के वीडियोज शेयर (share videos)करते रहते हैं। वो क्रिएटिव और जुगाड़ की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करते हैं। इसमें से कुछ मामले तो बड़े ही मजेदार होते हैं। कई पोस्ट तो भावुक कर देने वाली भी होती हैं। उनका ऐसा ही एक गजब का पोस्ट आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक जनाब ने ऐसी क्रिएटिविटी (Amazing Creativity) दिखाई है कि देखकर आप भी उसके फैन हो जाएंगे।

ये भी देखें : 


 


ऐसी सीढ़ियां बनाई जो दिखती ही नहीं

 


ट्विटर पर आनंद महिंद्रा ने यह वीडियो शेयर किया है। शख्स ने छत पर जाने के लिए एक ‘अदृश्य’ सीढ़ी बनाई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने अपनी क्रिएटिविटी से लोहे की सीढ़ी को एकदम दीवार में चिपका दिया है, जो जरूरत के हिसाब से खुल जाता है और आदमी आराम से उसपर चढ़कर ऊपर छत पर जा सकता है। इसके बाद जब जरूरत ना हो तो सीढ़ी को फोल्ड करके दीवार से चिपका दिया जाता है।

 

ये भी जानिए : मारूति की लग्जरी कार के फोटो हुए लीक, देखते ही खरीदने का करेगा मन

10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियोइस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘असाधारण... इतना सरल लेकिन रचनात्मक।’महज 54 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। किसी ने इस वीडियो को देखकर लिखा कि यह तो ‘स्पेस सेवर सीढ़ी’ है। लोगों ने वीडियो को देखकर कारीगर की कला की सराहना की। आपको कैसा लगा जुगाड़ का यह वीडियो?