home page

Google Map डायरेक्शन से परेशान युवक ने की शिकायत, गूगल ने दिया शायरी में ऐसा जवाब

Google Maps Funny Tweet: कई बार हम किसी जगह की लोकेशन देखने के लिए Google Maps का सहारा लेते हैं। परंतु कई बार ये गलत रास्ता दिखा देता है। इसके बारे में यूजर्स ने गूगल को ट्वीट किया, इस पर गूगल ने उसे शायराना अंदाज में जवाब दिया था। देखें ट्वीट..
 | 
Google Map की डायरेक्शन से परेशान युवक ने की शिकायत, गूगल ने दिया शायरी में ऐसा जवाब

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): कई बार हम किसी जगह की लोकेशन देखने के लिए Google Maps का सहारा लेते हैं। परंतु कई बार ये गलत रास्ता दिखा देता है। इसके बारे में ट्विटर पर कई ऐसे मीम्स और जोक्स भी सामने आ चुके हैं। अब हाल में 3 साल पुराना ऐसा ही एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इस पर एक यूजर्स ने गूगल को ट्वीट किया, इस पर गूगल ने उसे शायराना अंदाज में जवाब दिया था।  

इसे भी देखें : युवती ने अमेरिका में पढ़ाई करने के लिए मांगी 23 लाख की क्राउडफंडिग, लोग ने किया ट्रोल, बोले..

 आजकल Google Maps ने सारा काम आसान कर दिया है। बस पता डालना है और गूगल पूरा रास्ता दिखा देता है। लेकिन कई बार Google Maps भी गलत रास्ता पकड़ने पर लंबा रास्ता दिखा देता है। ट्विटर पर कई ऐसे मीम्स और जोक्स भी सामने आ चुके हैं। अब तीन साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जहां एक यूजर ने गूगल को ट्वीट किया था और गूगल ने शायराना अंदाज में जवाब दिया था।


Google Map पर गुस्साए शख्स ने गूगल से की शिकायत

हाल ही में एक इंडियन कॉमेडियन ने गलत गूगल मैप के मुद्दे को उठाया और 2019 में ट्वीट किया था, जो अब काफी वायरल हो रहा है। स्टेंड-अप कॉमेडियन कार्तिक अरोड़ा(Comedian Karthik Arora) ने अपने अधिकारिक ट्विटर पर अपनी शिकायत गूगल के साथ शेयर की।

उन्होंने लिखा, 'डियर गूगल'। इतने बढ़िया मैप्स बनाए, छोटा एक सा फीचर और डाल देते कि साफ-साफ बोल दे फ्लायर ओवर पर चढ़ना है या नीचे से जाना है। 5 इंच के स्क्रीन पर आधे एमएम का डेफ्लेक्शन से देखे आदमी? आपका अपना’ 2 किलोमीटर से यू टर्न लेते हुआ आदमी।'

और देखें : अनोखी शादी : एक युवती ने खुद से कर ली शादी, सुहागरात वाले दिन जो हुआ...बाप रे


 

Google ने दिया ऐसा जवाब

किसी भी शिकायत को गूगल हल्के में नहीं लेता है। हर ट्वीट का जवाब जरूर देता है। गूगल ने इस ट्वीट का शायराना अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, 'शुक्र मनाते हैं आप जैसे यूजर्स का, जो हमें सही राह दिखाते हैं। बेहतर बनाते जाने का ये सफ़र रुकेगा नहीं, मेरे हमसफर।'