Viral Photo: बैलों को न लगे सामान का बोझ, किसान ने बैलगाड़ी पर ही लगा दिया ऐसा जुगाड़, देखकर रह जाओगे हैरान
HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): सोशल मीडिया पर रोजाना लाखों तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। अभी हाल ही में एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इसको देखने के बाद आपको खुशी मिलेगी। किसान खेती के लिए लोग बैलों का इस्तेमाल करते हैं। बैल की मदद से हम खेत जोतते हैं, वहीं कई बार हम अनाजों को भी बैल की मदद से एक जगह से दूसरे जगह ले जाते हैं। अभी जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स बैलगाड़ी के आगे एक पहिया लगा देता है, ताकि बैलों पर सामान का वजन कम पड़े।
इसे भी देखें : अमेरिका में कोकीन के साथ पकड़े गए, प्राइवेट जेट का किया टैक्सी की तरह इस्तेमाल...जानिए ललित मोदी के चुनिंदा किस्से
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे बैलगाड़ी के आगे दोनों बैलों के बीच में एक चक्का लगा दिया जाता है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखने के बाद लोग चकित हो रहे हैं। साथ ही साथ बैल के मालिक की सराहना भी कर रहे हैं। इस तरकीब से बैल को काफी राहत मिल रही है।
IAS अधिकारी अवनीश शरण ने की फोटो शेयर
बैलों का लोड कम करने के लिए बैलगाड़ी पर लगाया गया रोलिंग स्पोर्ट.
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 14, 2022
फ़ोटो: साभार pic.twitter.com/icjwYkd0Ko
वायरल हो रही इस तस्वीर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण से पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है- बैलों का लोड कम करने के लिए बैलगाड़ी पर लगाया गया रोलिंग स्पोर्ट।
और देखें : सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप में ललित मोदी, खुद ट्वीट कर कहा- डेट कर रहें, शादी भी कर लेंगे
इस तस्वीर को 36 हज़ार से ज़्यादा लाइक मिले हैं। वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यही मानवता है। वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- जानवरों को भी आराम की ज़रूरत होती है।
