Viral Video: दंपती ने लॉटरी में जीते 1764 करोड़ रुपये, अब करेंगे पूरी दुनिया की सैर
HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): कहते हैं जब भगवान देता है तो छप्परफाड़ कर देता है। कई बार कई लोग बहुत परिश्रम करते रहते हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल पाती। इसके विपरीत कई ऐसे भी लोग होते है, जिन्हें पहली बार ही ऐसी सफलता मिल जाती है, जिससे उनकी पूरी जिंदगी संवर जाती है। ऐसा ही होता है लॉटरी की दुनिया में। बहुत से लोग लॉटरी पर अपनी किस्मत आजमाते हैं तो कुछ को सफलता मिलती है तो कुछ के हाथ खाली रह जाते हैं। इस दुनिया में भारत (India) से लेकर अमेरिका (America), ब्रिटेन (Britain), आयरलैंड और दुबई में लॉटरी खेलने को लेकर लोगों में क्रेज है। कुछ भाग्यशाली (Lucky) होते हैं जो बड़ी रकम जीत लेते हैं।
इसे भी देखें : पुलिसकर्मी को रास्ते में मिले 45 लाख पर नहीं डोला इमान, जानें पूरा मामला
हाल ही में एक दंपती ने ब्रिटेन का सबसे बड़ा यूरोमिलियन्स लॉटरी जैकपॉट(EuroMillions Lottery Jackpot) जीत लिया। ये इनाम 18.4 करोड़ पाउंड (करीब 1764 करोड़ रुपये) का रहा। उन्होंने 38,000 पाउंड में सेकेंड हैंड वॉल्वो खरीदी है। ये लॉटरी पुरस्कार जीतने के बाद जो और जेस थ्वाइट की पहली खरीदारी रही। ग्लूस्टरशायर के इस दंपति ने 10 मई को रिकॉर्ड ब्रेकिंग 184,262,899 पाउंड का जैकपॉट जीता था।
दुनिया घूमने की तैयारी
इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक वे अपनी बड़ी जीत का जश्न मनाने के लिए दुनिया भर की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे थे। दंपति के पड़ोसियों के अनुसार वे हैरान नहीं हैं। एक पड़ोसी के मुतबिक वे मेगा लॉटरी विजेता हैं, लेकिन सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण वे डाउन-टू-अर्थ लोग हैं जिन्होंने अपने पूरे जीवन में कड़ी मेहनत की है।
क्या करते हैं जो
49 वर्षीय जो थ्वाइट कम्युनिकेशंस सेल्स इंजीनियर हैं, लेकिन जैकपॉट जीतने के बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी। उनकी 44 वर्षीय पत्नी सैलून चलाती हैं और उनके दो बच्चे हैं। जो ने पहले कहा था कि वह कार पसंद नहीं करते। मगर उन्होंने अपने सपनों की कार स्कोडा सुपर्ब एस्टेट का खुलासा किया। जब दंपति को अपने जीवन बदलने वाली यह खबर मिली, तो दोनों ने कहा था कि ये जीत उन्हें सपने देखने का समय देगी।
क्या चाहते हैं बच्चे
उनके दो बच्चों ने हमेशा हवाई जाने के बारे में बात की है। जेस कहती हैं कि मुझे पता नहीं क्यों, लेकिन हम अब उस सपने को सच कर सकते हैं। जब हम इन चीजों को सच कर सकते हैं, तो उनके चेहरे को देखने के लिए हर पैसे की बहुत वैल्यू होगी।
बना दिया नया रिकॉर्ड
उन्होंने 17 करोड़ पाउंड की जीत का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसमें ब्रिटेन के एक व्यक्ति ने यह भारी रकम जीती थी। बता दें कि यूके, आयरलैंड और अमेरिका सहित कई देशों में ये लॉटरी चलती है।
इसे भी देखें : एक खास प्रतियोगिता जीत पाई 33 लाख रु की नौकरी, कम उम्र ने बिगाड़ा खेल
जीता आलीशान घर
इसी साल यूके की बेक्का पोट ने 4.75 मिलियन डॉलर जीते थे। ये इनाम उन्होंने लॉटरी में जीता था, जो उन्हें एक बेहद खूबसूरत और शानदार घर के रूप में मिला। एक आलीशआन घर जिसमें वह, अपने पति और बच्चे के साथ अपने तंग दो बेडरूम वाले पूर्वी लंदन के फ्लैट से पांच-बेडरूम और चार-बाथरूम वाले मेंशन में शिफ्ट हो गयीं। 32 वर्षीय पोट, जो दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के रहने वाली थीं, ने ओमेज़ मिलियन पाउंड हाउस ड्रॉ में हिस्सा लिया और केवल 13 डॉलर के टिकट के साथ भाग्यशाली विजेता बन गयी थीं। लेकिन ये परिवार बड़े पुरस्कार से लगभग चूक ही गया था। दऱअसल पोट के मुताबिक उनके पति (बेन) ने इससे पहले हर ओमेज़ मिलियन पाउंड हाउस ड्रा में हिस्सा लिया था, लेकिन किसी तरह वह इस बार टिकट खरीदना भूल गए थए। लेकिन सौभाग्य से उन्होंने जनवरी में टेलीविजन पर इनामी घर देखने के बाद बिना ये जाने कि उनके पति ने टिकट खरीदा है या नही 10 पाउंड का टिकट खरीदने का फैसला किया और उन्हें ही वो घर मिल गया था। सफेद प्लास्टर वाले घर में एक निजी गार्डन है, हाई कॉफर्ड छत और एक अत्याधुनिक रसोईघर है।
