home page

Viral video : गन्दी फोटोस बनाकर लड़की को कर रहा था ब्लैकमेल, फिर लड़की ने ऐसे सिखाया सबक

Viral news : इस लड़के ने लड़की की गन्दी फोटोस बना कर उसे ब्लैकमेल करना चाहा और फिर लड़की ने पुलिस को उसकी शिकायत की तो पुलिस ने बिना देरी किये उसे ऐसे पकड़ लिया 

 | 
Viral news: This boy wanted to blackmail the girl by making dirty photos and then the girl complained to the police, then the police caught her like this without delay

HR Breaking News, New Delhi :  एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला का ऑपरेशन सुदर्शन चक्र फरार आरोपियों के लिए काल साबित हो रहा है. ऑपरेशन के तहत जिलेभर में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही है. बौंली थाना पुलिस ने भी पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एक प्रकरण में मुख्य आरोपी गणेश जांगिड़ को गिरफ्तार किया है.

Esha Gupta ने छोटी सी बिकिनी में दिखा दिया पूरा फिगर

पुलिस उपाधीक्षक मीना मीणा ने बताया कि 22 जुलाई 2023 को बौंली थाना पर एक नाबालिग किशोरी अपने चाचा के साथ आई थी. और एक रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने बताया कि सोशल मीडिया पर उसकी फोटो को अश्लील तरीके से एडिट कर वायरल किया गया है. जिसके बाद एक व्यक्ति द्वारा उसे अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं. साथ ही फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग जा रही है. पीड़िता ने आरोपी युवक पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया था. जिस पर बौली थाना पुलिस ने पूर्व में आरोपी ताहिर को कस्बा बौंली से गिरफ्तार कर लिया था.

आरोपी से की गई पूछताछ के मुताबिक एक अज्ञात आईडी से उसके पास पीड़िता की एडिट की गई अश्लील फोटो आई थी जिसे उसने पीड़िता को भेजा था और सावधान रहने की चेतावनी दी थी. आरोपी ताहिर की गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस के लिए उस अज्ञात आईडी की पहचान करना चुनौती बना हुआ था. साइबर टीम,मुखबिर तंत्र की सहायता से सीओ मीना मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने संदिग्ध आरोपी को डिटेन किया और पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने खुद के द्वारा पीड़िता की फोटो को एडिट करने की बात स्वीकारी.

Esha Gupta ने छोटी सी बिकिनी में दिखा दिया पूरा फिगर

सीओ मीना मीणा ने बताया कि प्रकरण में आरोपी 19 वर्षीय गणेश जांगिड़ पुत्र गोविंद जांगिड़ को कस्बा बौली से गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है 22 जुलाई 2023 को पोक्सो एक्ट के तहत अश्लील फोटो वायरल करने,ब्लैकमलिंग करने व आईटी एक्ट के तहत बौली थाना पर प्रकरण दर्ज किया गया था. गठित टीम में कॉन्स्टेबल जीतराम, कॉन्स्टेबल मोनूराम शामिल रहे. बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

Esha Gupta ने छोटी सी बिकिनी में दिखा दिया पूरा फिगर