home page

IND vs SL: कपिल देव के खास क्लब में शामिल हुए 'रॉकस्टार' जडेजा, ऐसा करने वाले बने मात्र दूसरे भारतीय

HR BREAKING NEWS. श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में जारी पहले टेस्ट में भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने शतक जड़ मेहमानों को बेकफुट पर धकेल दिया है। रॉकस्टार जडेजा की शतकीय पारी के दम पर भारत पहली पारी में 500 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा है।
 | 
IND vs SL: कपिल देव के खास क्लब में शामिल हुए 'रॉकस्टार' जडेजा, ऐसा करने वाले बने मात्र दूसरे भारतीय
इस पारी के दम पर जडेजा पूर्व कप्तान कपिल देव के क्लब में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। खबर लिखे जाने तक भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 508 रन बना लिए हैं, जडेजा 141 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

जडेजा ने अपनी इस शतकीय पारी के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं। वह अब कपिल देव के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन और 400 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

बात जडेजा की करें तो भारत के लिए खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2300 (अभी वह खेल रहे हैं), वनडे में 2411 और टी20 में 326 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी के दौरान टेस्ट में उन्होंने 232, वनडे में 188 और टी20 में 48 विकेट लिए हैं।


एक नजर कपिल देव के करियर पर डाले तो उस समय टी20 क्रिकेट तो होता नहीं तो उन्होंने 131 टेस्ट में 5248 और 225 वनडे में 3783 रन बनाने के साथ क्रमश: 434 और 253 विकेट लिए हैं।

बता दें, शेन वॉर्न ने एक बार जडेजा को रॉकस्टार बताया था। हाल ही में वॉर्न का आकस्मिक निधन हो गया था। 52 साल की उम्र में अंतिम सांस लेने वाले वॉर्न को जब जडेजा ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया तो हर्षा भोगले ने इस किस्से को साझा किया।

मशहूर क्रिकेट एनालिस्ट और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा, 'वह तुमसे प्यार करते थे जड्डू। 2008 में डीवाइ पाटिल स्टेडियम का वह समय याद है... उन्होंने आपको बुलाया था और कहा था कि यह लड़का रॉकस्टार है। हमने कई बार तुमको लेकर चर्चा की है। वह तुमको और यूसुफ पठान को बहुत पसंद करते थे।'