home page

Drone Subsidy Scheme: किसान अब आधी कीमत में खरीद सकते है ड्रोन, यहां करें आवेदन

बदलते डिजिटल युग में हर क्षेत्र में तकनीकी प्रयोग किए जा रहे है। ऐसे में अब खेती भी पिछे नहीं है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार  ड्रोन के आने के बाद खेती में काफी आधुनिक प्रयोग देखने को मिल रहे है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार किसान अब आधी कीमत में ड्रोन खरीद सकते है। आइए जानते है कहां करना होगा आवेदन
 
 | 
Drone Subsidy Scheme: किसान अब आधी कीमत में खरीद सकते है ड्रोन, यहां करें आवेदन

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके लिए सरकार ने कृषि यंत्र अनुदान योजना चला रखी है। इस योजना के तहत किसानों को सस्ती कीमत पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जाता है। कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर सहित कई प्रकार के खेती और बागवानी में उपयोगी कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। 


कृषि के आधुनिकरण के साथ ही अब सरकार की ओर से ड्रोन को भी कृषि यंत्रों की सूची में शामिल कर लिया है। यदि आप किसान है और ड्रोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप को बता दें कि ड्रोन की खरीद के लिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए किसानों को ड्रोन की खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। इच्छुक किसान कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत आवेदन करके इस सस्ती कीमत पर ड्रोन खरीद सकते हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको ड्रोन पर सब्सिडी, आवेदन प्रकिया, दस्तावेज और पात्रता संबंधी जानकारी दे रहे हैं।

 
कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर की तरह ही ड्रोन पर भी सब्सिडी का प्रदान की जाएगी। योजना के तहत किसानों को ड्रोन की लागत का 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। ड्रोन खरीदने पर किसानों को अधिकतम 5 लाख रुपए तक सब्सिडी लाभ दिया जा सकता है। इसके अलावा कृषि विश्वविद्यालय को प्रदर्शन हेतु 100 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। वहीं किसान संगठन उत्पादक संगठनों को 75 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। 


सरकार की ओर से नया ट्रैक्टर खरीदने के लिए भी सब्सिडी का लाभ किसानों को दिया जाता है। इसके लिए समय-समय पर कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत आवेदन मांगे जाते हैं। ये सब्सिडी किसानों को वर्गानुसार दी जाती है। किसान इस योजना में आवेदन करके ट्रैक्टर पर सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। इस संबंध में आप अपने जिले के कृषि विभाग से जानकारी कर सकते हैं। 


ड्रोन पर 50 प्रतिशत सब्सिडी के लिए कौनसे किसान होंगे पात्र
ड्रोन खरीदने के लिए किसानों को वर्गानुसार सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके लिए सरकार की ओर से अलग-अगल सब्सिडी का निर्धारण किया गया है, जो इस प्रकार से है-

कृषि के स्नातक युवा


अनसूचित जाति
अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसान
महिला किसान 
सामान्य किसानों को कितनी मिलेगी सब्सिडी


यदि बात की जाए सामान्य वर्ग के किसानों की तो कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत इन किसानों को खेती के लिए ड्रोन खरीदने पर 40 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस तरह यदि सामान्य वर्ग के किसान इस योजना के तहत ड्रोन खरीदते हैं तो उन्हें अधिकतम 4 लाख रुपए तक सब्सिडी का लाभ सरकार की ओर से मिल सकता है। 


ड्रोन पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए क्या है पात्रता
जिन किसानों के पास कम से कम एक एकड़ कृषि भूमि है, वे इस योजना के पात्र होंगे। 
इस योजना के तहत एक परिवार के किसानों को एक ही ड्रोन लेने पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। 


ड्रोन उड़ाने को लेकर क्या है किसानों के लिए शर्तें
किसानों को हाइटेंशन लाइन अथवा मोबाइल टावर वाले स्थानों पर ड्रोन उड़ाने के लिए सरकार से अनुमति लेना आवश्यक होगा। 
आवासीय कॉलोनियों के निकट भी खेत में ड्रोन के प्रयोग के लिए भी किसानों को अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
किसान ग्रीन जोन के क्षेत्र में ड्रोन से कीटनाशक दवाई दवा का छिडक़ाव नहीं कर सकेंगे।
किसान तेज आंधी या खराब मौसम या तेज हवा में ड्रोन नहीं उड़ा सकेंगे। 


किसानों को ड्रोन उड़ाने का दिया जाएगा प्रशिक्षण

जो किसान सरकारी सब्सिडी के तहत ड्रोन खरीदते हैं, उन्हें कृषि विश्वविद्यालय की ओर से ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके लिए समय-समय पर कृषि विश्वविद्यालय की ओर शिविर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। किसान इसमें भाग लेकर ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। 


ड्रोन खरीदने से किसानों को क्या होगा लाभ
ड्रोन खरीदने से किसानों की खेती का काम और भी आसान हो जाएगा। इससे फसल उत्पादन बढऩे के साथ ही किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। खेती में ड्रोन के उपयोग से होने वाले लाभ इस प्रकार से हैं-

किसान ड्रोन का खेती में उपयोग करने से आधुनिक खेती करने में समक्ष होंगे। 
ड्रोन की मदद से किसान अपने खेती के काम जल्द पूरा कर सकेंगे जिससे उनकी आय बढ़ेगी। 
किसान ड्रोन की मदद से अपनी फसलों पर कीटनाशक काफी कम समय में कर सकेंगे जिससे उनके समय की बचत होगी। 
ड्रोन की मदद से किसान 1 एकड़ खेत में कीटनाशक दवा खाद उर्वरक का छिडक़ाव सिर्फ 10 मिनट में कर सकेंगे। 
ड्रोन की सहायता से किसान एक जगह बैठकर आसानी से अपने खेती की फसल की निगरानी भी कर सकेंगे। 
ड्रोन पर सब्सिडी के लिए आवेदन करते समय किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
सब्सिडी पर ड्रोन के लिए आवेदन करते समय किसानों को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं-

आवेदन करने वाले किसान पास आधार कार्ड
आवेदन करने वाले किसान का पैन कार्ड
किसान की खेती की भूमि कागजात
बैंक पासबुक विवरण, इसके लिए पासबुक की कॉपी
किसान का आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
किसान का साइज फोटोग्राफ
किसान सब्सिडी पर ड्रोन खरीदने के लिए कैसे करें आवेदन


जो किसान ड्रोन खरीदने के लिए इच्छुक है वे अपने राज्य में चल रही कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। अलग-अलग राज्यों वहां की राज्य सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। किसान कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत ड्रोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान भाई अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।