Market में आ गई एक एकड़ के लिए आधा लीटर नैनो यूरिया, कीमत भी कम

HR Breaking News, New Delhi: इफको (IFFCO) के विपणन प्रबंधक डॉक्टर पुष्पेंद्र (Dr. Pushpendra) ने बताया कि नैनो यूरिया(nano urea) बोरी वाले यूरिया से बेहतर, सस्ता और मिट्टी के लिए अधिक फायदेमंद साबित होगा.
उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया लिक्विड(Nano Urea Liquid) रुप में आएगा और एक कट्टे की जगह आधा लीटर नैनो यूरिया की बोतल ही काफी होगी.
डॉ पुष्पेंद्र (Dr. Pushpendra) ने बताया कि नैनो यूरिया पर भारत के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों (agricultural universitie) सहित बड़े संस्थानों में शोध के साथ-साथ किसानों के खेतों में भी बड़े स्तर पर परीक्षण किए गए हैं.
IFFCO ने जारी किए खाद के नए रेट, अब इस भाव में मिलेगा यूरिया- DAP
परीक्षण में इसके परिणाम पारंपरिक यूरिया से बेहतर मिले हैं. उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया(nano urea) को लांच किए जाने के बाद अब तक 17 लाख से ज्यादा बोतल किसान खरीद चुके हैं.
नेनो यूरिया(nano urea) को इफको (IFFCO) के वैज्ञानिकों द्वारा नैनो बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर कलोल, गुजरात में कई सालों की रिसर्च के बाद विकसित किया गया है. नैनो यूरिया (nano urea) की तकनीक पूरी दुनिया में केवल इफको (IFFCO) के पास है.
नैनो यूरिया की विशेषता
डॉ पुष्पेंद्र (Dr. Pushpendra) ने बताया कि नैनो यूरिया की 500 एमएल की एक बोतल की ताकत पारंपरिक यूरिया के 45 किलोग्राम के एक बैग के बराबर होगी. ऐसे में किसानों की पारंपरिक यूरिया के उपर निर्भरता कम हो सकेगी. अधिकांश जगहों पर मिट्टी में नाइट्रोजन की कमी पाई जाती है.
IFFCO ने जारी किए खाद के नए रेट, अब इस भाव में मिलेगा यूरिया- DAP
ऐसे में जमीन में नाइट्रोजन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए नैनो यूरिया पारंपरिक यूरिया में 30 फीसदी की तुलना में 80 से 90 फीसदी प्रभावकारी होगा. नैनो यूरिया मिट्टी, हवा और पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा.
नैनो यूरिया का इस्तेमाल
इफको के विपणन प्रबंधक डॉक्टर पुष्पेंद्र (Dr. Pushpendra) ने बताया कि एक एकड़ खेत के लिए 500 ML नैनो यूरिया तरल को 125 लीटर पानी में मिलाकर, अंकुरण/रोपाई के 30 से 35 दिन बाद खड़ी फसल में छिड़काव करना बेहद प्रभावी रहता है. इफको की लिक्विड नैनो यूरिया किसानों की फसल उत्पादन में 8 से 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी और लागत में कमी लाता है.
IFFCO ने जारी किए खाद के नए रेट, अब इस भाव में मिलेगा यूरिया- DAP
इफको विपणन प्रबंधक ने बताया कि पारंपरिक यूरिया को स्टोर करने की एक बड़ी समस्या रहती है लेकिन नैनो यूरिया (nano urea) की बोतल को आप घर मे कही पर भी रख सकते हैं.
इस नैनो यूरिया (nano urea) को किसान इफको किसान सेवा केंद्रों, इफको ई- बाजार के बिक्री केंद्रो एवं सहकारी समितियों से 200 रुपए प्रति बोतल (500ml) खरीद सकते हैं.