Bihar Ka Mausam : बिहार के इन जिलों में अगले 48 घंटे में होगी आफत की बारिश, IMD का अलर्ट
HR Breaking News - (Weather Update)। बिहार में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। हाल ही में मौसम विभाग ने बिहार के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने बिहार के लगभग सभी जिलों में अगले 48 घंटे में गरज चमक के साथ बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई है।
उत्तरी जिलों में आफत की बारिश होने के आसार हैं तो दक्षिणी जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। बारिश होने से तापमान में गिरावट आ सकती है। इसी कड़ी में पटना मौसम विभाग (Patna weather) ने चेतावनी जारी करते हुए बिहार के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
अगले कुछ ही घंटे में इन जिलों में होगी बारिश -
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के ताजा अपडेट के अनुसार अगल कुछ ही घंटों में औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, अररिया, किशनगंज, गया, नालंदा, मधेपुरा जिले के एक या दो जगहों पर मेघ गर्जन और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। विभाग ने कई इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी।
बिहार के इन जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट -
मौसम विभाग ने बिहार (Bihar ka Mausam) के किशनगंज, सुपौल, कटिहार, अररिया और पूर्णिया जैसे जिलों में गरज चमक के साथ भयंकर बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। यहां स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम के चलते घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।
बिहार (Bihar Rain Alert) के अन्य कई जिलों जैसे दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सारण, समस्तीपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, सीतामढ़ी और मधुबनी में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ अति भारी बारिश होने का अनुमान है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गई है, इसके साथ ही कई जगहों पर वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार के दक्षिणी जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग (aaj ka mausam) ने दक्षिण बिहार के पटना, शेखपुरा, औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, रोहतास, कैमूर, जमुई, लखीसराय, और बांका जिलों में हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है। इन क्षेत्रों में भयंकर बारिश होने की संभावना नहीं है। फिर भी विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
