Bihar Weather: बिहार वालो हो जाओ तैयार! इन 10 जिलों में 4 दिन लगातार तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी
Bihar Latest Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। बीतें दिनों जहाँ उत्तरी भारत में कहीं कहीं छिटपुट बारिश देखी गयी तो वहीं बिहार (bihar ka mausam) में पारा गिरने का नाम ही नहीं ले रहा था। आपको बता दें, इसी बीच बिहार के लोगों के लिए भीषण गर्मी से राहत की खबर सामने आई है। दरअसल,मौसम विभाग (IMD weather forecast) के अनुसार एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे चार दिन बिहार में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश के आसार है। आइए खबर में विस्तार कहां-कहां होगी ये रहत भरी बारिश-
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। राजधानी समेत प्रदेश में भीषण गर्मी व (हीट वेव) लू के बीच राहत की खबर है। दक्षिण पश्चिम मानसून का पूर्णिया के रास्ते प्रदेश (bihar ka mausam) में तीन से चार दिनों के दौरान प्रवेश की अनुकूल स्थितियां बनी हुई हैं। मानसून ने बिहार-बंगाल की सीमा पर दस्तक दे दी है। मानसून के प्रभाव से कल से पटना (patna weather update) समेत प्रदेश के अलग-अलग भागों में छिटपुट वर्षा की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में लोगों को भीषण लू से राहत मिलेगी।
वज्रपात के साथ छिटपुट बारिश
हालांकि, पटना समेत दक्षिणी भागों में उमस भरी गर्मी का प्रभाव बना रहेगा। 20-24 जून के दौरान अधिसंख्य भागों में गरज-तड़क के साथ आंधी-पानी को लेकर चेतावनी (latest rain alert ) जारी की गई है। पटना समेत दक्षिणी भागों में बादलों की आवाजाही बनने होने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ छिटपुट वर्षा के आसार जताए गए हैं।
बुधवार को राजधानी समेत गया, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय में गर्म दिन रहने की संभावना (bihar rain alert) है। वहीं, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद एवं अरवल में उष्ण लहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
Budh Gochar 2024 June : इन 4 राशि वालों को रहना होगा सावधान, वरना झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान
4 दिन लगातार तेज आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 20 से 24 जून तक बिहार के उत्तरी भाग में तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान किसानों और नाविकों को सावधान (Bihar weather update) रहने के लिए कहा गया है।
इन 10 जिलों में भारी बारिश के आसार
बिहार के उत्तरी भागों के 10 जिलों में गरज-तड़क के साथ आंधी-पानी संभव है। सुपौल, अररिया, किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया जिले में बारिश के आसार हैं।
13 जिलों के तापमान में बढ़ोतरी
मंगलवार को पटना समेत 13 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री वृद्धि के साथ 42.3 डिग्री सेल्सियस (weather today) दर्ज किया गया। 44.3 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। बुधवार की शाम से पटना व आसपास इलाकों में मौसम करवट लेगा। शाम से बादलों की (IMD weather Forecast) आवाजाही बने होने के साथ नमी युक्त पुरवा हवा से थोड़ी राहत की संभावना है।
यहां रहेगा लू का प्रकोप जारी
पटना सहित गया, डेहरी, गोपालगंज, बांका, बिक्रमगंज में उष्ण लहर का प्रभाव बना रहा। जबकि छपरा, शेखपुरा, जमुई, बक्सर, भोजपुर, वैशाली, पुपरी, औरंगाबाद, नवादा, राजगीर, जीरादेई, अरवल (BIhar rain forecast) में भीषण उष्ण लहर का प्रभाव बना रहा।
Budh Gochar 2024 June : इन 4 राशि वालों को रहना होगा सावधान, वरना झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान
उत्तरी भागों में बारिश
उत्तरी भागों के किशनगंज, अररिया, सुपौल के अलग-अलग स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। किशनगंज के ठाकुरगंज में सर्वाधिक वर्षा 256.2 मिमी सर्वाधिक वर्षा (Weather Update) दर्ज की गई। जबकि, किशनगंज जिले में 69.1 मिमी, अररिया के सिकटी में 18.4 मिमी, सुपौल के भीमनगर में 15.6 मिमी, सुपौल के बीरपुर में 14.0 मिमी, फारबिसगंज में 1.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। उत्तरी भागों को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों का मौसम (latest weather Update) शुष्क बना रहा।
