Delhi Weather : दिल्ली-एनसीआर में होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट बदली है। आज सुबह से ही दिल्ली में बादल छाए हुए हैं। हाल ही में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानिये मौसम का हाल-

HR Breaking News (नई दिल्ली)। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। वहीं दिल्ली-नोएडा में फिलहाल घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज राजधानी में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। पिछले कई दिनों से दिल्ली में उमस भरी गर्मी पड़ रही है। इस बीच अगर आज दिल्ली में बारिश होती है, तो लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है।
कल कैसा रहा मौसम?
अगर मंगलवार के मौसम की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज़्यादा रहा। आईएमडी ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी में कल भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान था, लेकिन देर शाम तक बारिश नहीं हुई, हालांकि शाम में आसमान में बादल छाए जरूर।
बारिश से मिलेगी राहतमौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोई खास बारिश नहीं हुई है और हवा अभी भी काफी हद तक शुष्क है। आसमान में आंशिक रूप से बादल भी छाए हुए हैं। इन सभी वजहों से राजधानी के तापमान में इजाफा हुआ है। हालांकि, अगले दो दिनो में बारिश से राहत मिलने की संभावना है।
आसमान में छाए घने बादल
वहीं दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक करीब 38.1 डिग्री सेल्सियस बना रहा। आईएमडी ने बुधवार को आसमान में आम तौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। मगर अगस्त के महीने में सामान्य से 85 फीसदी कम बारिश हुई है।