Delhi NCR में आज सुबह सुबह हुई बारिश, जानिये IMD का नया अपडेट
Delhi NCR weather : दिल्ली-एनसीआर के मौसम से जुड़ा नया अपडेट (IMD update) सामने आया है। दिल्ली में आज सुबह सुबह बारिश हुई है। दिल्ली वालों को आज गर्मी से राहत मिलेगे। आइए जानें मौसम से जुड़ी पूरी खबर।

HR BREAKING NEWS(ब्यूरो) : दिल्ली-एनसीआर (delhi ncr) में आज सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश (rain in delhi) हुई। वहीं दिल्ली-नोएडा (delhi noida) में फिलहाल घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग (imd) ने आज राजधानी में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। पिछले कई दिनों से दिल्ली (delhi weather today) में उमस भरी गर्मी पड़ रही है। इस बीच अगर आज दिल्ली में बारिश होती है, तो लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है।(delhi weather news)
कल कैसा रहा मौसम?
ये भी पढ़ें : कर्मचारियों के हक में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, सरकार की याचिका कर दी खारिज
अगर मंगलवार के मौसम की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज़्यादा रहा। आईएमडी (imd rain alert) ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी में कल भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान था, लेकिन देर शाम तक बारिश नहीं हुई, हालांकि शाम में आसमान में बादल छाए जरूर।
बारिश से मिलेगी राहत
मौसम विभाग (weather department) के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोई खास बारिश नहीं हुई है और हवा अभी भी काफी हद तक शुष्क है। आसमान में आंशिक रूप से बादल भी छाए हुए हैं। इन सभी वजहों से राजधानी के तापमान में इजाफा हुआ है। हालांकि, अगले दो दिनो में बारिश से राहत मिलने की संभावना है।
ये भी जानें : UP में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, चुकाना होगा 25 प्रतिशत बिल
अगस्त महीने में सामान्य से 85 फीसदी कम बारिश
वहीं दिल्ली (delhi ka mosam) में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक करीब 38.1 डिग्री सेल्सियस बना रहा। आईएमडी ने बुधवार को आसमान में आम तौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। मगर अगस्त के महीने में सामान्य से 85 फीसदी कम बारिश हुई है।