home page

Delhi NCR में आज भी हो सकती है बारिश, जानें मौसम की ताजा खबर

Delhi NCR weather : दिल्ली के मौसम से जुड़ी नई खबर सामने आई है। दिल्ली में आज बारिश की संभावना बताई जा रही है। आईएमडी ने ताजा अपडेट दिया है। आइए नीचे खबर में जानें आज के मोसम की ताजा खबर।

 | 
Delhi NCR में आज भी हो सकती है बारिश, जानें मौसम की ताजा खबर

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) : द‍िल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सुबह और रात को अलग-अलग इलाकों में हुई हल्‍की बार‍िश के बाद मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है. हल्‍की बार‍िश (Light Rain) की वजह से तापमान में ग‍िरावट दर्ज हुई ज‍िससे राजधानीवा‍स‍ियों को गर्मी से राहत म‍िली है.


भारतीय मौसम व‍िभाग (IMD) के द‍िल्‍ली केंद्र की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताब‍िक आज गुरुवार को भी आमतौर पर आसमान में बादल छाये रहने के साथ हल्‍की बार‍िश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है. वहीं अध‍िकतम तापमान 33 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस तक र‍िकॉर्ड होने की उम्‍मीद है. लेक‍िन आर्द्रता का लेवल बढ़ने से लोगों को उमस से परेशानी उठानी पड़ सकती है. मौसम व‍िभाग ने 29 अगस्‍त तक आंशिक तौर पर बादल छाये रहने का अनुमान भी जताया है.

ये भी जानें : 3 दिन Delhi रहेगी बंद, मेट्रो में सफर करने वाले भी जान लें बड़ा अपडेट


आईएमडी के मुताब‍िक राजधानी के अलग-अलग इलाकों में बार‍िश होने से मौसम में बदलाव देखा गया है. इससे अध‍िकतम तापमान में ग‍िरावट र‍िकॉर्ड हुई है. हालांक‍ि द‍िल्‍ली का अध‍िकतम तापमान 29.4 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस र‍िकॉर्ड क‍िया गया जोक‍ि सामान्‍य से 5 ड‍िग्री कम था. वहीं बात अगर द‍िल्‍ली के नजफगढ़ इलाके की करें तो यहां बुधवार को अध‍िकतम तापमान 34 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस र‍िकॉर्ड क‍िया गया.

कुल 0.2 म‍िमी बार‍िश र‍िकॉर्ड की गई. लेक‍िन द‍िल्‍ली के र‍िज एर‍िया की बात करें तो यहां पर 8.2 म‍िमी बार‍िश होना र‍िकॉर्ड हुआ है और अध‍िकतम तापमान भी 27 ड‍िग्री र‍िकॉर्ड हुआ. वहीं, सबसे ज्‍यादा बार‍िश मयूर व‍िहार एर‍िया में 15.5 म‍िमी र‍िकॉर्ड की गई. जबक‍ि सफदरजंग में 6.4 म‍िमी, पालम में 5.2 म‍िमी , लोधी रोड पर 6.9 म‍िमी और पूसा केंद्र में 6.5 म‍िमी बार‍िश हुई.

ये भी पढ़ें : UP में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, चुकाना होगा 25 प्रतिशत बिल


मौसम व‍िभाग ने अनुमान जताया है क‍ि गुरुवार को राजधानी के अलग-अलग इलाकों में कहीं-कहीं हल्‍की बार‍िश या बूंदाबांदी हो सकती है. अध‍िकतम तापमान के 33 ड‍िग्री और न्‍यूनतम तापमान 26 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस तक र‍िकॉर्ड क‍िये जाने का पूर्वानुमान जताया है. हवा की रफ्तार 8 से 16 क‍िलोमीटर प्रत‍ि घंटे हो सकती है. द‍िल्‍ली में अगस्‍त माह में होने वाली कुल 85 म‍िमी बार‍िश की बात करें तो इस बार सामान्‍य से 54 फीसदी कम बार‍िश दर्ज की गई है. जबक‍ि प‍िछले 5 माह में सामान्‍य से ज्‍यादा बार‍िश र‍िकॉर्ड हुई है जोक‍ि इस साल के अपने 774 म‍िमी के लेवल को भी पार कर गई है.