home page

UP का 3 सितंबर तक के मौसम का हाल, आज इन जिलों में होगी बारिश

यूपी में तेज बारिश (Rain) का दौर खत्म होता दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग (weather department) ने पूरे यूपी में तेज बारिश नहीं होने का अनुमान लगाया है। हालांकि, यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश  (Rain) हो सकती है। आइए जानते है मौसम के बारे में ताजा अपडेट।

 | 
UP का 3 सितंबर तक के मौसम का हाल, आज इन जिलों में होगी बारिश

HR Breaking News (ब्यूरो) : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मूसलाधार बारिश का सिलसिला थम गया है। मौसम विभाग (weather department) की मानें तो अगले महीने के शुरुआती हफ्ते की 3 तारीख तक यूपी का मौसम ऐसे ही रहने वाला है।

इस दौरान प्रदेश में किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं है। हालांकि, पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर हल्की बारिश जरूर हो सकती है, लेकिन पश्चिमी यूपी में बारिश पूरी तरह से थम जाएगी, जिससे प्रदेश की जनता को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है।

प्रदेश में 29 अगस्त को कुछ जगहों पर बारिश और बौछार पड़ने की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग (weather department) की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ एक जगहों पर बारिश और बौछारें पड़ सकती है।

मौसम विभाग (weather department)  की माने तो मंगलवार को लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और कुशीनगर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कौशाम्बी, प्रयागराज, संत रविदासनगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र में भी कई जगहों पर छुटपुट बारिश होने की संभावना है। हालांकि, इस दौरान कही भी बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना नहीं है।


आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम को लेकर कोई चेतावनी नहीं है। 30 अगस्त को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर छुटपुट बारिश होने की आशंका है।

ऐसे ही 31 अगस्त को पश्चिमी यूपी में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। हालांकि, इस दौरान पूर्वी यूपी में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। इसी तरह अगले महीने की 1, 2 और 3 तारीख को सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश में ही बारिश होने की संभावना है। इस अवधि में पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है।