home page

Delhi Air Pollution : दिल्ली एनसीआर में खराब हुई हवा, इतना पहुंचा AQI

Delhi Air Pollution : जैसे ही सर्दियों के मौसम का आगाज हो गया है। वैसे ही दिल्ली में हवा जहरीली होती जा रही है। सुत्रो के मुताबिक दिल्ली एनसीआर (Delhi Air Pollution) में वायु गुणवत्ता सुचकांक बेहद कम श्रेणी में रखा गया है। कोहरे की मोटी चादर छाए रहने से कई इलाकों में हवा का स्तर बहुत खराब श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर में AQI से जुड़े अपडेट के बारे में।
 | 
Delhi Air Pollution : दिल्ली एनसीआर में खराब हुई हवा, इतना पहुंचा AQI

HR Breaking News (Delhi Air Pollution) दिल्ली एनसीआर में इन दिनों कोहरे की चादर छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) ने दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों को खराब श्रेणी में रखा गया है। खराब श्रेणी के चलते दिल्ली के कई इलाकें में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली में AQI कितना रह सकता है। 

सुबह से ही हवा रही बेहद खराब 


राजधानी दिल्ली में बीते दिनों AQI 400 (Delhi Air Pollution) पार रिकॉर्ड किया गया था। वहीं, आज 3 नवंबर को दिल्ली में सुबह से ही हवा बेहद खराब श्रेणी में आ गई है। इस दौरान कई इलाकों में कोहरे की मोटी चादर छाई हुई है। इस दौरान AQI 371 पर आ गया है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) ने बेहद खराब श्रेणी में रखा गया है। इस दौरान लोगों में कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी देखी जा रही हैं। इसको देखते हुए लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। 

दिल्ली के कई इलाकों में कोहरे की छाई मोटी चादर


अब इन दिनों दिल्ली के कई इलाकों में कोहरे की मोटी चादर दिखाई दे रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार लोधी रोड पर AQI 312 (AQI 312 at Lodhi Road) तक गिर गया है, जो बेहद खराब श्रेणी में आ गया है। खराब श्रेणी के AQI को कम करने के लिए ट्रक से पानी छिड़का जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर आनंद विहार में भी कोहरा छाया हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) ने 371 पर पहुंचे AQI को बेहद खराब श्रेणी में रखा है। इसके साथ ही ITO में AQI 160 रिकॉर्ड किया गया है, जिसे मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।

अक्षरधाम क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 


वहीं, दूसरी ओर अक्षरधाम क्षेत्र (Akshardham area) में धुंध की परत दिखाई रही है। अक्षरधाम क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (air quality index) 347 तक आ गया है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। वहीं, दिल्ली के इस क्षेत्र में प्रदूषण कम करने के लिए कर्तव्य पथ के आसपास भी ट्रक के माध्यम से पानी का छिड़काव हो रहा है। यहां पर AQI बहुत खराब श्रेणी में है, जो 307 पर है।