home page

Delhi NCR Weather : दिल्ली-NCR में 3 दिन का येलो अलर्ट, इन क्षेत्रों में होगी तगड़ी बारिश

Delhi NCR Weather : पिछले कई दिनों से मौसम लगातार करवट ले रहा है। लोगों को कभी तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है तो कभी भारी बारिश के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच राहत भरी खबर यह है की बारिश के कारण इस बार लू का दौरा नहीं चला और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली रही। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। लोगों को हर तरह की मौसम परिस्थितियों का सामना करने के लिए कहा जा रहा है।

 | 
Delhi NCR Weather : दिल्ली-NCR में 3 दिन का येलो अलर्ट, इन क्षेत्रों में होगी तगड़ी बारिश

HR Breaking News (Delhi NCR Weather) राजधानी दिल्ली और एनसीआर में इन दिनों मौसम काफी परिवर्तनशील बना हुआ है। अगर हम बीते महीने की बात करें तो इस बार मई महीने में राजधानी में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है।

 

 

इसी के साथ जून महीने की शुरुआत भी राजधानी और एनसीआर क्षेत्र में बारिश के साथ ही हुई है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Delhi NCR Weather) की ओर से वेदर अपडेट जारी किया गया है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके क्षेत्र में मौसम कैसा रहने वाला है तो पढ़ें हमारी पूरी खबर।

मौसम में दिखेगा बदलाव
 

भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर अपडेट के अनुसार इस हफ्ते दिल्ली और एनसीआर (Delhi NCR Weather) में लोगों को मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान लोगों को दिन में गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, शाम होते-होते आंधी और बारिश होने के आसार भी देखने को मिलेंगे। 


गर्मी से मिली लागों को काफी राहत
 

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कल यानी 1 जून को भी तेज आंधी तूफान और बारिश दर्ज की गई थी। दिल्ली और एनसीआर (Delhi NCR Weather) के लोगों को बारिश के चलते इस बार गर्मी से काफी राहत मिली हुई है। अगर बात राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज के मौसम की करें तो आज भी कई जगहों पर आंधी और बारिश होने के आसार बने हुए हैं। 


तेज आंधी के साथ बारिश का आसार
 

भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 2 जून से 5 जून तक राजधानी दिल्ली में तेज आंधी (Delhi NCR Weather) आने के आसार हैं। विभाग का पूर्वानुमान है कि इन चार दिनों में बारिश भी दर्ज की जा सकती है। वहीं, इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। दिल्ली के आज के अधिकतम तापमान की बात करें तो यह 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। 


तीन दिनों के लिए राजधानी में येलो अलर्ट 
 

भारतीय मौसम विभाग की ओर से आगामी तीन दिनों के लिए दिल्ली और एनसीआर (Delhi NCR Weather) में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए विभाग में यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 2 जून यानि सोमवार से  4 जून तक दिल्ली में आंधी तूफान के साथ-साथ बारिश होने की संभावना के चलते यह अलर्ट जारी किया गया है।

विभाग का यह भी पूर्वानुमान है कि इस दौरान काफी तेज हवाएं चल सकती हैं। यह पूर्वानुमान सही जाता है तो मौसम में ठंडक होगी और तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

गाजियाबाद और नोएडा में भी येलो अलर्ट 


राजधानी दिल्ली के साथ-साथ अगर गाजियाबाद और नोएडा के मौसम की बात करें तो भारतीय मौसम विभाग की ओर से यहां के लिए भी आगामी तीन दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का पूर्वानुमान है कि गाजियाबाद में आंधी के साथ-साथ बारिश (Delhi NCR Weather) और तेज धूल भरी हवाएं भी चल सकती हैं।

अधिकतम तापमान इस दौरान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। नोएडा में भी मौसम के कुछ ऐसे ही मिजाज रहने वाले हैं। हालांकि नोएडा में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। 


हरियाणा के कई जिलों में बारिश की आशंका 


इस ताजा वेदर अपडेट के अनुसार कल यानी 3 जून को (Delhi NCR Weather) हरियाणा के सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और रेवाड़ी जिले में 50 से 75 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा जींद, झज्जर, रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल जिले में इस दौरान 25 से 50 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है। इसके अलावा हरियाणा के अन्य जिलों में भी 25 प्रतिशत तक  बारिश हो सकती है।