home page

Delhi NCR Weather : दिल्ली वालों भीषण गर्मी के लिए हो जाओ तैयार, जानिये मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Delhi Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है और ऐसे में मौसम कूल कूल बिना हुआ है। लेकिन अब मौसम में बड़ा चेंज आने वाला है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली वालों को अभी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। आईये जानते हैं कितने दिनों तक सताएगी भयंकर गर्मी - 
 | 
Delhi NCR Weather : दिल्ली वालों भीषण गर्मी के लिए हो जाओ तैयार, जानिये मौसम विभाग की भविष्यवाणी

HR Breaking News - (Weather Update)। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में काफी दिनों से बारिश का दौर चल रहा है। इस बार प्री मानसून की रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। इस वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है। लेकिन अब मौसम बदलने वाला है। हाल ही में मौसम विभाग ने आगमी मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी कर बताया है। 


दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam) वालों को अब फिर से गर्मी सातने वाली है। जिस गर्मी से पहले सामना हुआ था अब उससे भी भयंकर गर्मी पड़ने वाली है। जी हां, अब दिल्ली में गर्मी अपना तेवर दिखाने को तैयार है। मौसम विभाग ने अपडेट में बताया है कि दिल्ली एनसीआर के आसपास के इलाकों में भयंकर गर्मी पड़ेगी। IMD ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। 

7 से 12 जून तक कैसा रहेगा मौसम - 

IMD के अनुसार, 7 जून से लेकर 12 जून तक अधिकतम तापमान लगातार बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। जो इन दिनों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान (Delhi tempreature Update) 26 से 27 डिग्री के बीच बना रहने का अनुमान है। 7 जून को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हालांकि, इसके बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा और गर्मी और तेज हो जाएगी। 

12 जून तक कितना बढ़ेगा तापमान - 

IMD ने बताया कि 8 जून से लेकर 12 जून तक अधिकतम तापमान (Delhi Tempreature) 40 से 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। इन दिनों में नमी का स्तर भी तेजी से बढ़ेगा। 7 जून को सुबह और शाम की ह्यूमिडिटी 50 से 30 प्रतिशत रह सकती है। वहीं, 11 जून को यह बढ़कर 50 से 40 प्रतिशत तक पहुंच सकती है, जिससे गर्मी के साथ-साथ उमस भी भी बढ़ सकती है। 

दिल्ली में यहां चलेगी लू - 

IMD ने हाल ही में मौसम (IMD Weather) को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन एक्सपर्ट की मानें  तो लगातार बढ़ते तापमान और बढ़ती नमी की वजह से लू चल सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने सावधान रहने की सलाह दी है। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।