Delhi NCR Ka Mausam : दिल्ली एनसीआर में अगले तीन दिन तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
Delhi NCR Rain alert : दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला अब जारी हो चुका है। जुलाई माह के पहले सप्ताह में कई इलाकों में बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं अब अगले तीन दिन पूरे एनसीआर में झमाझम बारिश (Delhi NCR me barish ka alert) को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
HR Breaking News - (Delhi NCR Weather)। पिछले माह गर्मी में तपा दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR weather news) का एरिया जुलाई महीने में पूरी तरह से बारिश में भीगता नजर आएगा। इस माह में अब तक कई इलाकों में मानसूनी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है।
वहीं अगले तीन दिनों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। जल्द ही पूरे दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR weather update) में मौसम करवट लेगा और बारिश से तापमान गिरेगा।
इन इलाकों में होगी तगड़ी बारिश, गिरेगा पारा
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR weather news) में पूरा राजधानी क्षेत्र, फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित कई इलाके अब तीन दिनों तक बारिश के कारण भीगते नजर आएंगे।
मौसम विभाग (weather update today) के अनुसार यहां मूसलाधार बारिश से कई जगह जलभराव भी हो सकता है। हालांकि लोगों को तापमान गिरने से गमी से राहत मिलेगी।
लोगों से की जा रही यह अपील
मौसम विभाग की ओर से दिल्ली (delhi weather news) व आसपास के लोगों से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश (delhi rain alert) की संभावना के चलते अपने कार्यों को समय से निपटाने व उसी अनुसार वर्क प्लानिंग करने की हिदायत भी दी जा रही है।
सोमवार को भी कई इलाकों में बारिश (delhi me barish) होने के बाद जलभराव हो गया है। वाहन चालकों के लिए भी रूट डायवर्ट करते हुए प्रशासन ने एडवायजरी जारी की है।
उमस और गर्मी से मिली लोगों को राहत
दिल्ली-एनसीआर में मौसम (weather forecast) ने अब करवट ले ली है। रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर (delhi NCR weather news) के कई इलाकों में बारिश हुई थी, इससे लोगों को उमस और गर्मी से बड़ी राहत मिली।
इसके साथ ही कई इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। यानी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR weather 7 july) में पहले ही बारिश का सिलसिला जारी है, जो अगले तीन दिनों तक और जारी रहेगा।
लगातार जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
दिल्ली एनसीआर के मुख्य क्षेत्र नोएडा (noida weather news) के सेक्टर-62, सेक्टर-18 समेत कई इलाकों में बारिश से जलभराव हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 15 जुलाई के बाद माह के अंत तक दिल्ली और साथ लगते इलाकों में बारिश (delhi NCR aaj ka mausam) का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
