Delhi NCR Weather : जुलाई के पहले हफ्ते कैसा रहेगा दिल्ली एनसीआर का मौसम, IMD ने जारी किया अपडेट
Delhi Weather : देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर के मौसम में बड़ा बदलाव आया है। इस बार राजधानी में मानसून ने दो दिन देरी से दस्तक दी है और अब लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। इससे लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि जुलाई के पहले सप्ताह मौसम कैसा रहेगा।

HR Breaking News - (IMD Weather Update)। आमतौर पर दिल्ली एनसीआर में 27 जून को मानसून आता है। इस बार मौसम विभाग ने इसके समय से पहले आने का पूर्वानुमान जारी किया था। लेकिन देश के सभी राज्यों में मानसून (Monsoon Update) के आने के बाद यह दो दिन देरी से 29 जून को दिल्ली एनसीआर में पहुंचा है और इसी के साथ बरसात का सिलसिला जारी है।
सोमवार यानी 30 जून को सुबह गरज चमक और आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है। इससे तापमान (Delhi Tempreature) में कई डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने से हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। लोंगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग (IMD Weather) ने जुलाई के पहले हफ्ते में बारिश वाला मौसम रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।
तेज आंधी के साथ होगी बारिश -
मौसम विभाग (IMD Weather Update) ने 30 जून को बारिश को लेकर पहले से ही चेतावनी जारी कर दी थी। जिसमें दिल्ली के सभी चार क्षेत्रों (उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व) में हल्की व मध्यम बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई थी। गाजियाबाद, नोएडा (Noida Mausam), गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित एनसीआर के कुछ हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा है।
IMD ने दिल्ली में जारी किया येलो अलर्ट -
IMD ने दिल्ली और एनसीआर (Delhi NCR Weather) के ज्यादातर हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तर-पश्चिम दिल्ली जैसे कुछ हिस्से और एनसीआर के झज्जर, भिवानी और पानीपत जैसे हिस्से 'ग्रीन जोन' में हैं। मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों में हल्की व मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही IMD ने खराब मौसम के चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
जान लें 6 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम -
मौसम विभाग (Mausam Update) ने 1 जुलाई से 6 जुलाई तक गरज चमक और तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जारी की है। हालांकि, इसके लिए मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इन दिनों में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। बीच बीच में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इसी के साथ आंधी तूफान की भी संभावना जताई गई है।
1 जुलाई को अधिकतम तापमान (Delhi Tempreature) 32 से 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं, न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री रहने का अनुमान है। 2 जुलाई को ये 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
3 जुलाई को अधिकतम तापमान (Tempreature Update) 32 से 34 डिग्री के बीच रह सकता है, जबकी न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के आसपास जा सकता है। 5 और 6 जुलाई को अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है तो वहीं, न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री के बीच रह सकता है।