home page

Delhi NCR Weather Today : दिल्ली एनसीआर में होगी झमाझम बारिश, IMD ने किया लोगों को अलर्ट

Delhi NCR Ka Mausam : उत्तर भारत में जब से मानसून की एंट्री हुई है, तब से यूपी के साथ लगते एरिया सहित दिल्ली एनसीआर के मौसम में सबसे ज्यादा बदलाव देखा गया है। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather 9 July) के तो कई इलाकों में मानसूनी बारिश भी हो चुकी है। अब फिर से मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 | 
Delhi NCR Weather Today : दिल्ली एनसीआर में होगी झमाझम बारिश, IMD ने किया लोगों को अलर्ट

HR Breaking News - (Delhi NCR Weather)।  पिछले कई दिनों से कई राज्यों में रुक रुककर बारिश होने का सिलसिला जारी है। इसी बीच दिल्ली एनसीआर में भी मौसम ने करवट ली है। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR rain alert today) के साथ लगते प्रदेशों में भी बारिश से तापमान गिर चुका है। अब दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट IMD की ओर से जारी किया गया है। तेज व मूसलाधार बारिश (Delhi me barish) की संभावना के चलते लोगों को अलर्ट भी किया जा रहा है।

लगातार जारी रहेगा बारिश का सिलसिला-


उत्तर भारत में अब मानसूनी (monsoon update) मौसम चल रहा है। अब दो तीन माह तक वर्षा ऋतु का दौर है, इसमें अधिकतर राज्य भीगते नजर आएंगे। बारिश का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। दिल्ली एनसीआर (delhi NCR weather) भी इससे अछूता नहीं रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम, नोएडा (noida rain alert) व गाजियाबाद इलाकों में भी भारी बारिश होगी।


इन राज्यों में बारिश से गिरेगा तापमान-


अब 10 जुलाई से मौसम विभाग ने दिल्ली व साथ लगते प्रदेशों हिमाचल, हरियाणा, पंजाब व यूपी (UP weather news) में भी बारिश होने की संभावना जताई है। दिल्ली एनसीआर में तो अगले 24 घंटों में जोरदार बारिश होने का अनुमान है। IMD ने इसे लेकर संबंधित इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है। इस पूरे महीने में मानसून (monsoon update) मेहरबान रहेगा। 

जलभराव से होगा जनजीवन प्रभावित-


मौसम विभाग के अनुसार अब अगले ही कुछ घंटों में दिल्ली एनसीआर में इतनी जबरदस्त बारिश (rain in delhi) होगी कि जलभराव से जनजीवन भी प्रभावित हो सकता है। राजधानी के बाहरी इलाकों सहित उत्तरी व दक्षिणी दिल्ली (delhi weather forecast) के कई इलाकों में बारिश से जलभराव होने की संभावना है। 

स्कूलों की हो सकती हैं छुटि्टयां-


अब गर्मी की छुटि्टयों के बाद ही कई स्कूल खुले थे। अब बारिश (delhi NCR me barish) के बाद जलभराव से रास्ते रुकने की आशंका के चलते फिर से स्कूलों की छुट्‌टी हो सकती है। ऐसे में बच्चे घरों पर ही बारिश (Rain alert Delhi NCR) का मजा लेते नजर आएंगे। यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से कई व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। अभी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR weather update) में बारिश का सिलसिला कई दिनों तक जारी रह सकता है। 

News Hub