Delhi NCR Weather : एक बार फिर बदला दिल्ली एनसीआर का मौसम, IMD ने बताया अगले 4 दिन का हाल
Delhi Weather Update : दिल्ली एनसीआर में अब भीषण गर्मी और उमस खत्म होने वाली है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अब राजधानी में बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम -

HR Breaking News - (IMD Rain Alert)। देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। पिछले कई दिनों से आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है और रूक रूककर बारिश हो रही है। इससे मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि, भीषण गर्मी से राहत मिली है, लेकिन उमस वाली गर्मी अभी भी लोगों को परेशान कर रही है।
हाल ही में मौसम विभाग (weather Update) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अब एक बार फिर से दिल्ली एनसीआर का मौसम बदलने वाला है। IMD ने राजधानी में आंधी तूफान के साथ बरसात होने की संभावना जताई है।
आज राजधानी में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है और मौसम विभाग (Delhi Mausam Update) ने दिन में आंधी चलने और गरज चमक के साथ छिटपुट बारिश होने की आशंका जताई है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 77 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं IMD ने आज यानी 20 जून से लेकर 26 जून तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें से चार दिन तूफान और बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
20 से 21 जून के बीच कैसा रहेगा मौसम -
IMD ने पूर्वानुमान जारी किया है कि आज यानी 20 मई को दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather) में गरज-चमक और आंधी तूफान के साथ हल्की व मध्मय बारिश हो सकती है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
लेकिन साथ तूफान और धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना जताई गई है। इन दिनों ही दिन के लिए मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 20 और 21 जून को दिन का अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
22 से 24 जून तक आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट -
मौसम विभाग (IMD weather) के ताजा अपडेट के मुताबिक, 22 जून को पूरे दिन आंधी तूफान के साथ बारिश होने के आसार हैं। सुबह आंधी के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद दोपहर शाम और रात को भी ऐसी ही मौसम बना रहेगा। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके बाद मौसम विभाग ने 23 जून को भी ऐसे ही मौसम बने रहने की चेतावनी जारी की है।
राजधानी में इतना रहेगा तापमान -
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) की मानें तो 22 और 24 जून को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सिसयस रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। दोनों दिनों के लिए IMD ने आंधी-तूफान से सावधान रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 24 जून को भी सुबह से दिल्ली में आंधी तूफान और बारिश आने की संभावना है लेकिन इसके लिए मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
दिल्ली में इस दिन बाद नहीं होगी बारिश -
मौसम विभाग (Today Mausam Update) ने जानकारी देते हु बताया है कि 25 और 26 जून को आसमान में बादल रह सकते हैं, लेकिन बारिश के लिए कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि, तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा। इन दोनों दिन अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री के आसपास रह सकता है और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक जाने का अनुमान है।