Delhi Up me barish : दिल्ली यूपी वालों सावधान, अगले 48 घंटों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने किया अलर्ट जारी
Delhi UP Weather : दिल्ली यूपी में मौसम अब करवट लेने वाला है। अगले 48 घंटों में मूसलाधार बारिश (delhi rain alert) से यहां कई इलाके पानी से लबालब होने वाले हैं। IMD ने भी इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है। दो दिन से यूपी व दिल्ली (UP delhi weather) में बादलों की आवाजाही से मौसम बदला हुआ है, लेकिन अब झमाझम बारिश से तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।

HR Breaking News (kal ka mausam)। जुलाई के पहले सप्ताह में देश के कई इलाकों में एंट्री हो चुकी है। इसका असर दिल्ली यूपी (delhi ka mausam) में खासतौर से देखने को मिलेगा। अगले 48 घंटों में देश की राजधानी सहित यूपी में भी मूसलाधार बारिश होगी।
आईएमडी (IMD Rain alert) के अनुसार मानसून ने अब लगभग पूरे उत्तर भारत को कवर कर लिया है, जल्द ही झमाझम बारिश से मौसम बदल जाएगा। भारी बारिश के बाद पारा गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी।
हवा में बढ़ी नमी, बादलों की आवाजाही जारी
मौसम विभाग (weather department) के अनुसार पिछले दो दिनों से उत्तर भारत के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही बढ़ गई है। हवा में नमी के कारण आर्द्रता भी बढ़ी है। अब मौसम (weather forecast) लगभग पूरी तरह परिवर्तित हो गया है।
दिल्ली यूपी (delhi UP ka mausam) में तो मानसून अपना अलग ही रुख दिखाने वाला है। अगले 48 घंटों में यहां पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
मानसून एक्टिव, अब पूरी तरह भिगोएगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार यूपी और दिल्ली (delhi UP weather 6 july) के कई इलाकों में मानसून एक्टिव हो गया है। इसके प्रभाव से लगभग सभी इलाकों में बारिश होगी। साथ लगते राज्यों में भी मानसून एंट्री (monsoon Update) कर गया है। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में जलभराव की आशंका भी जताई है। लोगों से अलर्ट रहने की अपील की जा रही है।
दिल्ली यूपी के साथ लगते राज्यों में भी होगी बारिश
दिल्ली और यूपी के साथ लगते राज्यों की बात करें तो हरियाणा (haryana weather news) व पंजाब में पहले ही बारिश का आगाज हो चुका है। यहां मौमस जून माह में ही बदल गया था। पिछले माह कई बार बारिश (rain alert today) की फुहारों से मौसम खुशनुमा हो चुका है।
अभी भी यहां मानसूनी हवाएं चलने से मौसम सुहावना है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अब राजस्थान (rajasthan weather news) में भी भारी बारिश होने का अनुमान है।
इतने एमएम तक होगी बारिश
दिल्ली यूपी (delhi Up ka mausam) में कई मौसम वैज्ञानिक अगले 48 घंटों में 150 से लेकर 200 एमएम बारिश होने का अनुमान लगा रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विभोक्ष के एक्टिव होने से भी दिल्ली और यूपी (delhi UP weather news) में बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। हालांकि कुछ हिस्सों में मध्यम से हल्की बारिश भी हो सकती है।