home page

Delhi weather 13 july 2025 : दिल्ली-एनसीआर में बदलेग मौसम, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Delhi Ka Mausam : दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम का हाल बदलने वाला है। यहां पर बादल छाए रहने की उम्मीद है। इसके अलावा जोरदार बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। उत्तराखंड के मौसम के बारे में बात करें तो यहां पर भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आइए जानते हैं मौसम की पूरी जानकारी।

 | 
Delhi weather 13 july 2025 : दिल्ली-एनसीआर में बदलेग मौसम, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

HR Breaking News - (weather Update)। दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से बौछारे पड़ रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में  आज भी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। फिलहाल यहां पर उमस भरी गर्मी बनी हुई है। हाल ही में मौसम विभाग ने पुर्वानुमान (Mausam update) जारी करते हुए बताया है कि आज दिल्ली में आंशिक बादल रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। इसकी वजह से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। दिल्ली के अलावा भी कई अन्य राज्यों में आज बारिश होने की संभावना जताई है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

पहले के मुकाबले हुई कम बरसात-

राजधानी दिल्ली (Delhi Ka Mausam) में आज हल्की बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 34 और न्यूनतम तापमान 22 से 27 डिग्री तक रहने की संभावना लगाई जा रही है। जुलाई में अब भी सामान्य से 19 प्रतिशत बारिश कम हुई है। जुलाई दूसरा सबसे अधिक बारिश वाला महीना है। इसमें सामान्य तौर पर 209.7 एमएम बारिश होती है। हालांकि अभी तक 56.8 एमएम ही बारिश दर्ज की गई है। 

यूपी में गरज चमक के साथ बौछारों पड़ने की उम्मीद-

उत्तर प्रदेश (Up weather update) की राजधानी लखनऊ में शनिवार को झमाझम बारिश हुई है। जिसका सिलसिला देर रात तक चला है। बीती रात में भी बादल गरजने के साथ बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में झमाझम बारिश हुई है। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिला है। प्रदेश में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

यूपी के पश्चिमी इलाके में ऐसा रहेगा मौसम-

यूपी (UP Rain Alert) के पश्चिमी इलाके में आज कुछ स्थान पर बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। इसके साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना लगाई जा रही है। जबकि पूर्वी यूपी में अनेक जगहों पर बारिश होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। इस अवधि के दौरान पश्चिमी यूपी (UP weather) में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही दोनों हिस्सों में बादल गरजने और बिजली चमकने की भी उम्मीद जताई है।

उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम का हाल-

उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। जबकि उधम सिंह नगर, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ तीव्र बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहे हैं।

देहरादून का मौसम-

देहरादून में रुक-रुक कर तीव्र बारिश का क्रम बना रहा है। कई जगहों पर अचानक तेज बौछारें पड़ रही है तो कहीं पर एक बूंद भी नहीं गिरी। वहीं कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने की उम्मीद है। शनिवार को सुबह से ही धूप और बादलों की आंख-मिचौली चल रही थी। कभी तो चटक धूप निकलने की वजह से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। कभी घने बदल छाने के बाद तेज बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई।

News Hub