home page

Delhi Mausam : दिल्ली वालों संभलकर, तेज आंधी के साथ होगी बारिश और ओलावृष्टि

Today Mausam update - पूरे उत्तर भारत में भयंकर गर्मी पड़ रही है। इसी बीच कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है जिसकी वजह से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है। हाल ही में दिल्ली में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। आइए नीचे खबर में जानते हैं कहां कैसा रहेगा मौसम- 

 | 
Delhi Mausam :  दिल्ली वालों संभलकर, तेज आंधी के साथ होगी बारिश और ओलावृष्टि 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी दिल्ली में बीते दिन रविवार को बूंदाबांदी हुई थी. आज भी मौसम विभाग (Weather Forecast) ने हल्की बारिश का अंदेशा जाहिर किया है. मौसम विभाग ने सोमवार को आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके बाद 19 और 20 अप्रैल  को दिल्ली में एक बार फिर मौसम बदलेगा, मौसम विभाग ने बूंदाबांदी की संभावना जताई है.  मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में तेज हवा भी चल सकती है. इस सप्ताह दिल्ली में मौसम खुशनुमा रहेगा. भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।

यहां होगी बारिश और ओलावृष्टि - 


मौसम विभाग (Weather Update) ने कहा है कि दिल्ली के साथ साथ उत्तर भारत के कई और राज्यों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. कहीं कहीं भारी बारिश की भी संभावना है।


 राजस्थान, हरियाणा (haryana ka mausam) के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है. कहीं कहीं छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभावना है.

स्काईमेट वेदर के मुताबिक मराठवाड़ा, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाके कई इलाकों में बारिश हो सकती है. कहीं कहीं  गरज के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी बारिश की संभावना है.

जानिये बिहार में कैसा रहेगा मौसम- 


बिहार (bihar weather update) में गर्मी का पार आने वाले दिनों में चढ़ेगा. हालांकि उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व बिहार के कुछ जिलों में आज यानी सोमवार को बारिश के आसार है. मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल और अररिया में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक बिहार के बाकी जिलों में आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार से प्रदेश के अधिकांश जिलों का तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ने की संभावना है.

ओडिशा के मौसम में होगा बदलाव - 

ओडिशा में अगले चार से पांच दिन में कई स्थानों पर दिन का तापमान चार से छह डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि तापमान में यह वृद्धि उत्तर-पश्चिमी/पश्चिमी शुष्क हवा और सूरज की गर्मी के कारण है. 


मौसम केंद्र ने अनुमान जताया है कि राज्य के कई इलाकों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहेगा जबकि तटीय ओडिशा में अगले दो दिन में तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. आईएमडी के अनुसार राज्य में 17 और 18 अप्रैल को आंतरिक इलाकों में तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इसके अलावा, अगले तीन दिन में कई जगहों पर रात का तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. भाषा इनपुट के साथ