Delhi Weather : दिल्ली NCR में होगी रिकॉर्ड बारिश, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
Delhi NCR Weather Today : दिल्ली में पिछले काफी समय से मौसम का हाल बदलता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने पुर्वानुमान जताते हुए बताया कि यहां पर मौसम (Aaj ka mausam) एक बार फिर से रौद्र रूप दिखाने वाला है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आज से दिल्ली में मौसम रौद्र रूप दिखाने वाला है।
HR Breaking News (Weather Today)। दिल्ली एनसीआर में रुक-रुककर झमाझम बरसात हो रही है। यहां पर लगातार बरसात हो रही है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
दिल्ली के अलावा एनसीआर के इलाकों में भी रिकॉर्डतोड़ बारिश (IMD Rain alert) दर्ज की जा रही है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाने की उम्मीद है। खबर में जानिये देश के अधिकतर राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है।
पिछले 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम का हाल
देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटे के दौरान कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की जा रही है। हालांकि बहुत तेज बारिश (Rain alert) होने की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर में बारिश दर्ज की जा रही है।
हालांकि लगातार तापमान गिरता नजर आ रहा है। अगस्त के महीने में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है, हालांकि न्यूनतम तापमान (Aaj ka mausam) 23 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है।
बंगाल की खाड़ी में ऐसा रहेगा मौसम
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से फिर से मानसून मजबूत हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने 1 सितंबर को दिल्ली व एनसीआर में मेघ गर्जन (Delhi NCR weather) और बिजली कड़कने के साथ अति भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जताई है।
आज दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में भयंकर बारिश होगी। मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गाजियाबाद (Gaziyabad ka mausam) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
जबकि गुड़गांव और फरीदाबाद के लिए मूसलाधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव हो सकता है ऐसे में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
6 सितंबर तक दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान विभाग ने 6 सितंबर तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी कर किया है, जिसके अनुसार 6 सितंबर तक नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा (Noida weather Update) समेत पूरे दिल्ली व एनसीआर में लगातार गरज चमक के साथ अति भारी का दौर जारी रहेगा।
इस दौरान मौसम सुहावना बना रहेगा। वहीं, बीच-बीच में हल्की धूप निकलने का अनुमान है। मौसम विभाग कहना है कि आने वाली 17 सितंबर तक बारिश (Rain alert) का दौर जारी रहेगा। 17 सितंबर से मानसून की विदाई जो जाएगी।
