Delhi Mausam : दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम, IMD ने दी बारिश की चेतावनी
Delhi Weather Update : देशभर में जनवरी के महीने में ही अप्रैल-मई जैसा फिल हो रहा है। इसी के साथ देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में भी फिलहाल गर्मी देखने को मिल रही है। यहां पर तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि दिन में तेज धूप के बाद रात में ठंड का अहसास दिखाई देता है। इसी बीच मौसम विभाग (Delhi weather update 30 January 2025 )ने दिल्ली में मौसम में बदलाव के संकेत दिया है और पूर्वानुमान जताया है कि यहां आने वाले दिनों में झमाझम बारिश हो सकती है।

HR Breaking News - (Wether Updates)। उत्तर भारत में मौसम कभी भी करवट ले सकता है। जनवरी का महीना लगातार गर्म बना हुआ है, लेकिन अब दो दिन से मौसम में नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दो दिन से देशभर में सर्द हवाओं का कहर दिख रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली (Delhi Weather News) में मौसम एक बार फिर बिगड़ने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान भी जताया है।
छाया रह सकता है हल्का कोहरा और धुंध -
आईएमडी के अनुसार दिल्ली (Delhi Weather Today) में आने वाले दिनों में सुबह के समय 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई जा रही है। अब राष्ट्रीय राजधानी का धूप भरा माहौल बिगड़ने वाला है। जिसके चलते यहां के ज्यादातर इलाकों में हल्का कोहरा और धुंध छाए रहने का अनुमान है। आज के मौसम (Delhi weather update 30 january) की बात करें तो आज भी दिल्ली में मौसम न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 डिग्री सेल्सियस और 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। इसके साथ ही CPCB के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक कल फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया
इन दो दिन हो सकती है छुटपूट बारिश-
दिल्ली मौसम केंद्र (Delhi weather station) की ओर से यह जारी किया गया है कि दिल्ली में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। आईएमडी (Delhi ka kal ka mausam) के अनुसार 3 और 4 फरवरी को दिल्ली में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि इस दौरान तापमान में गिरावट आ सकती है।
मौसम विभाग (mausam Ki khabar) के अनुसार दिल्ली में चार फरवरी तक अधिकतम तापमान 25 से गिरकर 19 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। इससे पहले कल भी दिल्ली में अधिकतम तापमान 25।5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 3।4 डिग्री अधिक है। वहीं, कल 29 जनवरी को दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत से 61 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया।
वायु प्रदूषण का लगातार बढ़ रहा स्तर
ठंड के साथ ही दिल्ली (Mausam ka taja Update) में वायु प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। सुत्रों के अनुसार शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 365 दर्ज किया गया। जबकि मंगलवार को एक्यूआई 276 रहा था, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।मौसम विभाग (30 January weather update) का कहना है कि दिल्ली में अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
एक्यूआई (Delhi ka AQI) की बात करें तो अगर एक्यूआई शून्य से 50 के बीच होता है तो ‘अच्छा’ होता है। वहीं, 51 से 100 के बीच तो ‘संतोषजनक’होता है और101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’ कंडिशन में आता है। इसके साथ ही 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के इसको गंभीर स्थिती में माना जाता है।