home page

Petrol Diesel ka rate : डीजल पेट्रोल के नए रेट जारी, जानिये कहां है सबसे कम कीमत

Petrol Diesel ka rate  :  डीजल पेट्रोल के बढते रेटों से लोग परेशान है। वहीं अगर हम कच्चे तेल की बात करें तो कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। 

 | 
Petrol Diesel ka rate  : जानिये कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के डीजल पेट्रोल के नए रेट

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। हर रोज की तरह आज यानी 6 अगस्त 2022 को डीजल और पेट्रोल के नए भाव जारी हो गए हैं । ये भाव  भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां तय करती हैं। भारतीय तेल कंपनियों (Indian oil companies) ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Prices) शनिवार को भी स्थिर रखी हैं। लगातार 78वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे आम लोगों को थोड़ी राहत तो मिली है। 

ये भी जानिये Sone Ka Bhav : 4 हजार रुपए सस्ता हो गया सोना, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट


कच्चे तेल की कीमत


सरकारी तेल कंपनियों ने आज शनिवार के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज भी तेज की कीमतें स्थिर है। जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम (crude oil price) में पिछले कई दिनों से लगातार नरमी देखी जा रही है। फिलहाल ब्रेट क्रूड 100 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है।

ये भी पढें Post Office की 8 स्कीमें, जो कुछ सालों में ही बना देती है करोड़पति, जानिये कैसे करें निवेश

इन राज्य सरकारों ने टैक्स में की कटौती


इससे पहले 21 मई को सरकार ने excise duty में कटौती की थी। पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी (excise duty on petrol) में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती कई गई थी।  उसके बाद से petrol and diesel की कीमत में कमी आई थी। इसके बाद देश में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। केंद्र की घोषणा के बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल सरकार ने भी वैट में कटौती की थी। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। 


उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।


 
इस वजह से महंगा हुआ डीजल पेट्रोल


पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन (dealer commission) और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चेंज होता है।

जानिये सभी शहरों के डीजल पेट्रोल के रेट (Petrol and Diesel Price on 6 August 2022)

दिल्ली (Delhi): पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति per litre.
मुंबई (Mumbai): पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति per litre.
कोलकाता (Kolkata): पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये per litre.
तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram): पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये per litre.
पोर्टब्‍लेयर (Port Blair): पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये per litre.


भुवनेश्वर (Bhubaneswar): पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये  per litre.
चेन्नई (Chennai): पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये per litre.
हैदराबाद (Hyderabad): पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये per litre.
बंगलुरु (Bangalore): पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये per litre.


चंडीगढ़ (Chandigarh): पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये per litre.
लखनऊ (Lucknow): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये per litre.
नोएडा (Noida): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति per litre.
पटना (Patna): पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये per litre.
गुरुग्राम (Gurugram): 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये per litre.
जयपुर (Jaipur): पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये per litre।