home page

ethanol mix petrol: आज से इथेनॉल मिक्स पेट्रोल की शुरू हो गई बिक्री, इन 11 राज्यों से हुई शुरुआत

Ethanol Mix Petrol: देश के 11 राज्यों में इथेनॉल मिक्स पेट्रोल की बिक्री शुरू हो चुकी है। वाहन चालकों के लिए यह खबर काम की है। केंद्र सरकार की योजना के अनुरूप जल्द यह इथेनॉल मिक्स पेट्रोल सभी राज्यों में उपलब्ध होगा। आइए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।
 
 | 
ethanol mix petrol: आज से इथेनॉल मिक्स पेट्रोल की शुरू हो गई बिक्री,  इन 11 राज्यों से हुई शुरुआत

 HR Breaking News (ब्यूरो) : अभी तक 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रण वाला पेट्रोल कुछ केंद्र शासित प्रदेशों में खुदरा बिक्री के लिए उपलब्ध है। आयात कम करने, प्रदूषण की रोकथाम और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के मकसद से ऐसा किया जा रहा है।


इन गाड़ियों में होगा इस्तेमाल


देश में अधिकांश गाड़ियों के इंजन बीएस 4 से बीएस 6 स्टेज तक के हैं। 20 प्रतिशन इथेनॉल वाले पेट्रोल का इस्तेमाल इन सभी वाहनों में किया जा सकता है। वाहन निर्माता कंपनियों को पहले ही ई 20 इंजन निर्माण के आदेश के दिए हैं। एक अप्रैल 2023 के बाद सभी वाह 2023 के बाद सभी वाहनों के इंजन ई 20 Fuel के अनुकूल होंगे।

Edible Oil Price: सातवें आसामान से नीचे आया खाने का तेल, चेक करें नए रेट


पहले चरण में इन राज्यों में मिलेगा इथेनॉल मिक्स पेट्रोल


पहले चरण में इथेनॉल मिक्स पेट्रोल देश के कई राज्यों में उपलब्ध होगा। सबसे पहले यह दिल्ली, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, दीव व दादरा और नगर हवेली में इथेनॉल मिक्स पेट्रोल मिलेगा।


बता दें कि पेट्रोल में इथेनॉल के 20 फीसदी मिश्रण के लिए पहले 2030 तक का लक्ष्य रखा गया था लेकिन अब इसे घटाकर 2025 कर दिया गया है। अब ई पेट्रोल की मद में हर साल लगभग 30 हजार करोड़ रुपये की बचत की संभावना है। वहीं पेट्रोल पर अभी लगभग 52 प्रतिशत केंद्र और राज्यों का टैक्स लगता है, जबकि इथेनॉल पर टैक्स कम है।

Edible Oil Price: सातवें आसामान से नीचे आया खाने का तेल, चेक करें नए रेट


20 फीसदी इथेनॉल मिक्स पेट्रोल के बाजार में आने से कीमत में भी गिरावट देखने को मिलेगी। माइलेज की बात करें तो ई 20 इंजन माइलेज बेहतर देगा। नए वाहनों में ई 20 इंजन आने लगेगा लेकिन पुराने वाहनों के इंजन में कुछ बदलाव करने होंगे।