Gehu Bhav 2026 : गेहूं की कीमतों में बंपर उछाल, इस मंडी में सबसे ज्यादा रेट
Wheat Rate Hike : गेहूं की कटाई के सीजन को अभी दो से तीन महीने का समय है और अभी से बाजारों में गेहूं की कीमतों में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। आए दिन गेहूं के रेट नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश भर की मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP) से ऊपर जा पहुंचा है। इससे किसानों को मुनाफा हो रहा है। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव -
HR Breaking News - (Gehu bhav)। देशभर की मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर हो गया है। इससे किसानों को लाभ हो रहा है। गेहूं की कीमतों में तेजी का यह दौर बीते काफी दिनों से जारी है। गेहूं में तेजी का असर थोक से लेकर खुदरा बाजार तक देखने को मिल रहा है। गेहूं रेट बढ़ने से किसान अब मंडियों में स्टॉक गेहूं को लेकर पहुंच रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले किसानों को इस साल गेहूं का अच्छा भाव मिला है।
गेहूं की कीमतों में तेजी के साथ आटे के बढ़े रेट -
फिलहाल मंडियों में गेहूं की कीमत MSP से ऊपर जा पहुंची है। गेहूं की कीमतों में आई तेजी के पीछे कई कारण है। मंडियों में गेहूं की कम सप्लाई होने की वजह से रेट 7वें आसमान पर जा पहुंचे हैं। गेहूं के रेट (Gehu Ka Bhav 2026) बढ़ने से जहां किसानों को मुनाफा हो रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि गेहूं की कटाई का सीजन आने तक रेट और भी बढ़ सकते हैं। हालांकि बाजारों में नई गेहूं के पहुंचने से रेट में हल्की गिरावट आ सकती है।
गेहूं में रिकॉर्ड तोड़ तेजी -
इस समय देश की कई मंडियों में गेहूं के दाम (wheat rate hike) रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचे हैं। बढ़ती महंगाई के बीच गेहूं की कीमतें कंट्रौल से बाहर हो गई है। कई मंडियों में गेहूं का अधिकतम रेट 3200 रुपये प्रति क्विंटल है। यह अब MSP 2425 रुपये से 700 रुपये ज्यादा हो गया है। यह मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है, जबकि अन्य राज्यों की मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं का अधिकतम रेट इससे थोड़ा कम भी दर्ज किया गया है। आने वाले समय में गेहूं व आटे की मांग बढ़ने से गेहूं के दाम और बढ़ सकते हैं।
दिल्ली लॉरेंस रोड (DELHI)
एमपी लाइन भाव 2880 से 2885
यूपी लाइन भाव 2880 से 2885
राजस्थान लाइन भाव 2880 से 2885
नरवाना मंडी
गेहूं भाव 2700
पटना मंडी
गेहूं 2% छूट भाव 2880
सिवानी मंडी
गेहूं भाव 2640
कोयम्बटूर मंडी
गेहूं नेट भाव 3070 से 3080
जोधपुर मंडी
गेहूं भाव 2800
कोयम्बटूर मंडी
गेहूं नेट भाव 3070 से 3080
नजफगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2660 से 2680
इटावा मंडी
गेहूं भाव 2570 से 2580
बहराइच मंडी
गेहूं भाव 2710
मथुरा मंडी
गेहूं भाव 2600 से 2630
अलीगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2600
ग्वालियर मंडी
गेहूं भाव 2600 से 2650
समस्तीपुर मंडी
गेहूं भाव 2800
तिलहर मंडी
गेहूं भाव 2500 स्थिर
बुलंदशहर मंडी
गेहूं भाव 2640
मुजफ्फरपुर मंडी
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2820 से 2880
डिबाई मंडी
गेहूं भाव 2660
एटा मंडी
गेहूं भाव 2610
खैर मंडी
गेहूं भाव 2630
नजफगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2650 से 2700
नरेला मंडी
गेहूं भाव 2550 से 2700
देवास मंडी
मिल क्वालिटी गेहूं भाव 2500 से 2600
मालवराज गेहूं भाव 2650 से 2700
लोकवान गेहूं भाव 2800 से 3200
गंजबसोदा मंडी
मिल क्वालिटी गेहूं भाव 2450 से 2500
बूंदी मंडी
ITC क्वालिटी गेहूं भाव 2550 से 2600
मिल क्वालिटी गेहूं भाव 2500 से 2530
गोंडा मंडी
गेहूं भाव 2720
