Gehu Mandi Bhav : गेहूं में फिर लौटी तेजी, MSP से ऊपर पहुंचा रेट
Mandi Bhav Today : गेहूं की कीमतों में तगड़ा उछाल आने से पिछले एक दो साल से लगातार गेहूं रकबे में बढ़ौतरी होती जा रही है। आज 24 दिसंबर को गेहूं की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर चल रहा है। आईये नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव -
HR Breaking News (gehu ka rate)। गेहूं के दाम में तेजी का दौर जारी है। लगातार गेहूं के रेट बढ़ते ही जा रहे हैं। देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं हाईलेवल पर जा पहुंची है। इससे किसानों को सीधा फायदा हो रहा है। देखा जाए तो पिछले साल के मुकाबले साल 2025 में किसानों को गेहूं का अच्छा भाव मिल रहा है। रबी सीजन में गेहूं का रेट (Wheat Rate Hike) सातवें आसमान पर जा पहुंचा है।
और महंगी होगी गेहूं -
बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी यह तेजी बरकरार रहेगी। कुछ बाजार एक्सपर्ट का कहना है कि जनवरी महीने में गेहूं के रेट (Wheat Rate Hike) तेजी से बढ़ सकते हैं। गेहूं में तेजी आने से अब मंडियों में आवक फिर से बढ़ने लगी है। जिन किसानों ने गेहूं का स्टाक किया था अब वह मंडियों में गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं और ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। फिलहाल अलग अलग राज्यों की मंडियों में गेहूं की कीमत सोने की स्पीड से बढ़ रही है। गेहूं में सोने वाली तेजी देखने को मिल रही है।
MSP से ऊपर पहुंचा गेहूं का रेट -
गेहूं के भाव ( Mandi Bhav) में आज तगड़ा उछाल आया है। राजस्थान की मंडियों में गेहूं (Gehu ka taja bhav) 2700 से 2800 रुपये क्विंटल बिक रही है। इसके अलावा अन्य मंडियों में भी गेहूं का भाव (Gehu Bhav) न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर ही चल रहा है। इस साल सरकार ने गेहूं का 2425 रुपये प्रति क्विंटल भाव तय किया है। केंद्र सरकार ने अब साल 2026-27 के लिए MSP बढ़ाकर 2585 रुपये क्विंटल कर दिया है।
दिल्ली लॉरेंस रोड
एमपी लाइन भाव 2800
यूपी लाइन भाव 2800
राजस्थान लाइन भाव 2800
डबरा (DABRA) मंडी
गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2525
गेहूं बढ़िया राज भाव 2600
कोटा (KOTA) मंडी
गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2450/2485
गेहूं बढ़िया टुकड़ी भाव 2500/2550 त
इंदौर (INDORE) मंडी
गेहूं मिल भाव 2600/2700
गेहूं मालवराज भाव 2500/2600
दाहोद (DAHOD) मंडी
गेहूं मिल भाव 2650/2660
गेहूं बाजार भाव 2675
राजकोट (RAJKOT) मंडी
गेहूं भाव 2500/2800
श्री गंगानगर मंडी
गेहूं भाव 2670
सिवानी मंडी
गेहूं भाव 2560
जोधपुर (JODHPUR) मंडी
गेहूं भाव 2690
जहांगीराबाद मंडी
गेहूं भाव 2560
बहजोई मंडी
गेहूं भाव 2550
बिल्सी मंडी
गेहूं भाव 2525
उज्जैन (UJJAIN) मंडी
गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2400/2450
खंडवा (KHANDWA) मंडी
गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2620/2640
आगरा (AGRA) मंडी
गेहूं भाव 2690/2700
अहमदाबाद मंडी
गेहूं भाव 2780
भुवनेश्वर मंडी
गेहूं भाव 2800
आगरा मंडी
गेहूं भाव 2690/2700
इंदौर मंडी
गेहूं भाव 2750
मुंबई मंडी
गेहूं राजस्थान नेट भाव 2720
गेहूं मध्य प्रदेश नेट भाव 2720
पुणे मंडी
गेहूं मध्य प्रदेश लोकवान नेट भाव 2820
गेहूं उत्तर प्रदेश मिल क्वालिटी नेट भाव 2820
गेहूं राजस्थान मिल क्वालिटी नेट भाव 2820
अहमदनगर (AHMEDNAGAR) मंडी
गेहूं मध्य प्रदेश मिल क्वालिटी नेट भाव ₹2770
गेहूं उत्तर प्रदेश मिल क्वालिटी नेट भाव ₹2780
