home page

Gehu rate today : सातवें आसमान पर पहुंचे गेहूं के दाम, किसानों की हो गई मौज

Wheat Price hike : गेहूं के भाव में काफी दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है जिसके कारण गेहूं के रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। गेहूं में अचानक आई तेजी के चलते अब किसान अपनी फसलों को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं। देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं MSP से उपर बिक रही है चलिए जानते हैं गेहूं का ताजा भाव

 | 
Gehu rate today : सातवें आसमान पर पहुंचे गेहूं के दाम, किसानों की हो गई मौज

HBN News TV (gehu ka bhav)। गेहूं उत्पादक किसानों के लिए गुड न्यूज है। एक बार फिर से गेहूं के भाव में तगड़ा उछाल आया है। गेहूं के भाव (wheat rate hike) में जबरदस्त बढ़ौतरी से किसानों को खूब लाभ हो रहा हैं। अधिकांश मंडियों में गेहूं के रेट हाई लेवल पर चल रहे हैं। इस बार सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। ज्यादातर मंडियों में गेहूं MSP से ऊपर बिक रही है। निजी व्यापारी भी अब किसानों से डायरेक्ट गेहूं खरीद रहे हैं।

गेहूं का ताजा रेट -

गेहूं के भाव (wheat rate update) में इस माह ही शुरुआत से ही तेजी देखी जा रही है। अब तगड़े उछाल से प्रति क्विंटल गेहूं का रेट कई मंडियों (mandi rate today) में 500 से लेकर 600 रुपये तक और बढ़ गया है। इससे गेहूं के अधिकतम दाम 4000 रुपये क्विंटल से पार हो गए हैं। इससे पहले ये 3500 रुपये प्रति क्विंटल थे। इस बार गेहूं का एमएसपी (wheat MSP) 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। अब गेहूं के दाम (gehu ka rate) एमएसपी से काफी ऊपर हो गए हैं। कुछ मंडियों (mandi bhav) में गेहूं का रेट 4 हजार से कम या थोड़ा अधिक भी चल रहा है।

मध्य प्रदेश में गेहूं के दाम - (MP wheat price)

मध्य प्रदेश की मंडियों में अधिकतम दाम 3600 से लेकर 4100 रुपये

विदिशा मंडी में शरबती गेहूं के दाम 4100 रुपये क्विंटल

दड़ा गेहूं के दाम (gehu ki kimat) 3750 रुपये प्रति क्विंटल

गेहूं का न्यूनतम रेट (wheat minimum rate) 2410 रुपये प्रति क्विंटल

उत्तर प्रदेश में गेहूं के दाम - (UP mandi bhav)

उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं के दाम (wheat mandi rate) 3500 से लेकर 3850 रुपये प्रति क्विंटल तक है

इटावा व लखनऊ मंडी में गेहूं के दाम 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल

राजस्थान में गेहूं के रेट - (rajasthan wheat price)

राजस्थान की उदयपुर मंडी में गेहूं के दाम 3950 रुपये प्रति क्विंटल

अजमेर, बीकानेर, जोधपुर व जयपुर की मंडियों में गेहूं के दाम 3760 से 3980 रुपये प्रति क्विंटल

बस्सी मंडी में गेहूं का रेट (gehu ka rate) 4050 रुपये प्रति क्विंटल

आने वाले दिनों में और महंगी होगी गेहूं -

बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में गेहूं के भाव (Gehu Ka Bhav) में और भी जबरदस्त तेजी देखे को मिल सकती है। अब कुछ ही दिनों में त्यौहारों का सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में गेहूं की डिमांड बढ़ने से रेअ सातवें आसमार पर जा सकते हैं। इसके साथ ही आटे के रेट भी बढ़ सकते हैं। नवंबर व दिसंबर में किसानों को गेहूं के रेट (wheat price hike) अधिक मिलने से उनका मुनाफा बढ़ सकता है, जबकि उपभोक्ताओं के लिए यह महंगा साबित हो सकता है।