Haryana weather forecast : आज शाम से अगले 2 दिन तक हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश
IMD weather forecast for Haryana : हरियाणा में शुक्रवार तक तगड़ी बारिश का दौर देखने को मिला। उसके बाद शनिवार को कुछ इलाकों में अच्छी खासी बारिश हुई। वहीं, रविवार को ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम (Weather) साफ है। रविवार रात को भी कई इलाकों के लिए मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अलग-अलग क्षेत्र में अच्छी खासी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, आने वाले दो दिनों के लिए भी अलग-अलग इलाकों के लिए मौसम विभाग का बारिश का अलर्ट जारी है।

HR Breaking News (Weather alert haryana) मानसून की बारिश से इस बार किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। धान की फसल रोपने वाले किसानों को बारिश की वजह से फायदा हुआ है। किसानों का ट्यूबवेल चलाने के लिए इंधन का खर्च बचा है।
दूसरी ओर बारिश (rain in Haryana) ने लोगों को गर्मी से भी राहत दिलाई है। कुछ इलाकों में उमस भरी गर्मी ने लोगों को ज्यादा परेशान कर रखा था। बारिश के बाद उससे लोगों को राहत मिली है।
प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग (IMD) की ओर से प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। रविवार शाम को कई इलाको में बारिश होने की संभावना है। सोमवार और मंगलवार के लिए भी अच्छी बारिश को लेकर अलर्ट है।
ज्यादा बारिश (rain alert Haryana) की संभावना सोमवार को बन रही है। आईए जानते हैं किस क्षेत्र में कितनी बारिश होने की संभावना है।
12 जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना
रविवार के लिए प्रदेश के 12 जिलों (Rain in 12 districts of haryana) में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में रोहतक, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, रेवाड़ी, मेवात, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, यमुनानगर और करनाल शामिल हैं। इन जिलों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।
नमी युक्त हवाएं हरियाणा में प्रवेश कर रही
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि मानसून (Monsoon in Haryana) की ट्रफ लाइन भिवानी की ओर से बनी हुई है। इसमें बंगाल की खाड़ी से उठी नमीयुक्त हवाएं प्रदेश में एंटर कर रही है।
इसके कारण 14 और 15 तारीख को प्रदेश में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में ज्यादा तेज बारिश दर्ज की जा सकती है। बारिश के कारण जल भराव की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।
हरियाणा के मध्यम और दक्षिण पश्चिमी जिलों में हल्की बारिश आ सकती है। इसके अलावा कई इलाकों में अच्छी खासी धूप खिल सकती है, जिससे लोगों को फिर से एक बार गर्मी का सामना करना पड़ेगा। जुलाई महीने (July Monsoon rain) में अब तक मानसून पूर्ण रूप से सक्रिय दिखाई दिया है।
41% ज्यादा हो चुकी बारिश
प्रदेश में इस बार मानसून की 41% बारिश ज्यादा (rain in Haryana) हो चुकी है। अब तक 150 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि इन दिनों तक 107 मिलीमीटर तक बारिश होती है। सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में दर्ज की गई है, जहां करीब 350 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।