Delhi ncr में गर्मी ने किया लोगों का बुरा हाल, प्रदूषण में भी हुई बढ़ोतरी
HR Breaking News : (Delhi-NCR Weather) बीते कई दिनों से दिल्ली एनसीआर वासियों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बट रही गर्मी के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है।
बारिश रुकते ही दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद जैसे पूरे एनसीआर में एयर क्वालिटी (Air Quality in NCR) इंडेक्स (AQI) 110 से 120 के बीच पहुंच गया है। सितंबर का महीना (Delhi-NCR Ka Mausam) काफी गर्म रहा है, जिससे लोग अब दोहरी मार झेल रहे हैं। एक तरफ चिपचिपी गर्मी, दूसरी तरफ बढ़ती हुई प्रदूषित हवा।
मौसम में आएगा बदलाव
IMD द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, Delhi-NCR में 27 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, लेकिन गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नही है।
मौसम के इस बदलाव के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन बादलों की लुका-छिपी शुरू हो जाएगी। इससे लोगों को तेज धूप से थोड़ी राहत मिलेगी।
बादलों के बावजूद, तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आएगी और यह 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।
लगभग 31 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी।
यानी हवा चलने और बादलों के छाए रहने के बावजूद उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। केवल सीधी तेज धूप की चुभन में थोड़ी कमी आएगी। मौसम वैज्ञानिक इस असामान्य रूप (Latest Weather Updates) से गर्म सितंबर महीने के पीछे के कारणों पर रिसर्च कर रहे हैं।
