home page

Heavy Rain in up : यूपी में भारी बारिश से नदियां उफान पर, 400 गांव डूबे

UP Mausam Update : उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो चुका है और कई दिनों से लगातार अति भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह ज्यादार नदियां खतरे के निशान से उपर चल रही है। ऐसे में संकडों गांव जलमग्न हो चुके हैं। मौसम विभाग ने आगे के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। चलिए जानते हैं कैसा रहेगा मौसम - 

 | 
Heavy Rain in up : यूपी में भारी बारिश से नदियां उफान पर, 400 गांव डूबे

HR Breaking News (UP Rain Alert)। उत्तर प्रदेश में बारिश का द्रौर रूप देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से प्रदेश के मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मानसून के एक्टिव होने से चारों और अति भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से यूपी में बाढ़ का खतरा बन रहा है। पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से संकड़ों गांव पानी में डूब चुके हैं। 


इसके अलावा, वाराणसी (Varanasi Weather), प्रयागराज, मिर्जापुर, झांसी, आगरा, कानपुर देहात, कानपुर नगर समेत सभी प्रमुख जिलों में नदियां खतरे के निशान पर बह रही हैं। गंगा-यमुना के साथ चंबल नदी में बाढ़ से अचानक जलस्तर बढ़ गया है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 18 जिलों में नदियां बेकाबू हैं। वाराणसी-प्रयागराज में अति भारी बारिश होने से हालात खराब हैं। लगभग 402 गांव बाढ़ की चपेट में हैं।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 146 प्रतिशत ज्यादा बरसात - 

उत्तर प्रदेश (UP Ka Mausam) में मानसूनी बारिश का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। प्रदेश के इर जिले और गांव में बादल जमकर बरस रहे हैं। पूर्वी तथा पश्चिमी संभागों में भारी बारिश का दौर जारी है। लखनऊ में 3 अगस्त को दिन भर बारिश जारी रही।  पिछले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) में अनुमानित बारिश 7.5 Mm के सापेक्ष 18.4 Mm दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 146 प्रतिशज ज्यादा है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.2 Mm के सापेक्ष 8.2 Mm दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 14 प्रतिशत ज्यादा है। मौसम विभाग ने 4 अगस्त को उत्तर प्रदेश के 60 से ज्यादा जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ कुछ स्थानों पर बहुत तेज बारिश होने की संभावना है।

यूपी के इन जिलों में होगी अति भारी बारिश - 

मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने यूपी के इन जिलों में सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस,  गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है। 

फरुखाबाद, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, कानपुर देहात, मेरठ (Meerut Weather), हापुड, बुलन्दशहर, अलीगढ,  कानपुर नगर, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, हरदोई,  उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

यूपी में बारिश का तांडव - 

यूपी (UP Ka Mausam) में कई दिनों से मानसूनी बारिश मेहरबान है। बांदासंतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, , चित्रकूट, फ़तेहपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। 

खतरे के निशान के उपर बह रही नदियां - 

सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 2 अगस्त तक गंगा नदी बलिया, गाज़ीपुर, यमुना नदी औरैया, जालौन (काल्पी), हमीरपुर, बांदा (चिल्लाघाट), बेतवा नदी हमीरपुर (सहिजना) में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही हैं।

लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम - 

राजधानी लखनऊ (Lucknow Weather) के मौसम की बात करें तो यहां रिवार से ही झमाझम बारिश हो रही है, जिससे चारों ओर सड़कों और गलियों में पानी ही पानी भर गया है। पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी से राहत मिली है। अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो कि सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा है, जो कि सामान्य है।

मौसम (Aaj ka Mausam) का कहना है कि सोमवार यानी 4 अगस्त को लखनऊ में बादलों की आवाजाही जारी रहेगा और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना है इस दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वही, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 


24 घंटे में बारिश ने मचाई तबाही - 

उत्तर प्रदेश (UP Weather update) में 1 जून से 3 अगस्त तक 380 Mm  बारिश होने का अनुमान था परंतु  365 Mm हुई है जो कि सामान्य से 4% कम है। वहीं, पिछले 24 घंटे में अनुमानित बारिश 7.3Mm के सापेक्ष से 14.2 Mm दर्ज की गई है जो सामान्य से 95 प्रतिशत ज्यादा है। 
मौसम वैज्ञानिक डा. अतुल सिंह ने बताया कि प्रदेश में आगामी 24-36 घण्टों तक अति भारी बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहेगा। तदुपरांत 5 अगस्त से इसमें उत्तरोत्तर कमी के साथ भारी वर्षा का दौर 6 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है।

वाराणसी के निचले इलाकों में कुछ ऐसे हालात

धर्मनगरी वाराणसी (Varanasi Weather) में भी पिछले एक सप्ताह से गंगा और उसकी सहायक नदी वरुणा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. आज सुबह 8:00 बजे केंद्रीय जल आयोग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक वाराणसी में गंगा का जलस्तर अपने खतरे के निशान से लगभग 80 सेंटीमीटर ऊपर है. खतरे का निशान वाराणसी में 71.26 मीटर है, जबकि वर्तमान जलस्तर 72.04 मीटर है.


घाटों पर बढ़ी तैनाती -  

दरअसल, लगातार हो रही अति भारी से भारी बारिश के कारण नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में पानी बढ़ने के कारण घाट की जगह काफी कम हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घाटों पर जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई है। वहीं, पुलिस द्वारा लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को गहरे पानी में न जाने की अपील की जा रही है। 

गंगा-यमुना के बाद टोंस भी उफान पर, 108 गांव में पानी पानी -

देशभर में मानसून (Monsoon Update) एक्टिव हो चुका है और ज्यादातर जगहों पर अति भारी बारिश हो रही है। ऐसे में सभी छोटी और बड़ी नदियां उफान पर चल रही हैं। प्रयागराज में नदियां के जलस्तर की बात करें तो खतरें के निशान पर बह रही हैं। एक ओर गंगा और यमुना पहले ही खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं, वहीं अब टोंस नदी भी उफान पर है। इससे करछना, मेजा, बारा और कोरांव तहसील के निचले इलाकों में पानी भर गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 108 गांव तथा शहर मिलकर क्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं।

गंगा और यमुना के जलस्तर की स्थिति -

खतरे का निशान: 84.734 मीटर
यमुना (नैनी): 86.04 मीटर (+50 सेमी बढ़त)
गंगा (फाफामऊ): 86.03 मीटर (+54 सेमी बढ़त)
गंगा (छतनाग): 85.37 मीटर (+56 सेमी बढ़त)
गंगा (बक्शी एसटीपी): 85.98 मीटर (+51 सेमी बढ़त)

टोंस नदी में अचानक बढ़ा जलस्तर -

वाराणसी व रीवा बैराजों से छोड़े गए पानी के कारण टोंस नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा है और इससे टोंस के किनारे बसे करछना, मेजा, बारा और कोरांव तहसीलों के कुल 36 गांव में पानी भर गया है। 

जौनपुर में हआ पानी पानी - 


जौनपुर (Jaunpur Weather) में भी कई दिनों से जोरदार मानसूनी बारिश हो रही है जिसके कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं जौनपुर-जफराबाद मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित हुआ है। 

कानपुर में बारिश ने मचाया कहर - 

3 अगस्त को कानपुर (Kanpur Weather) में जोरदार बारिश हुई है। इसके बाद से शहर में लगातार 4 अगस्त तक बारिश का दौर जारी है। सुबह 10 बजे तक ये स्थिति हो गई कि शहर की तमाम सड़कें जहां तालाब बन चुकी हैं। मौसम विशेषज्ञ डा.एसएन सुनील पांडेय ने बताया, 24 घंटे में 75 Mm बारिश दर्ज की जा चुकी है। फिलहाल मौसम विभाग ने पूरे दिन झमाझम बारिश की संभावना जताई है। 

मिर्जापुर में भयंकर बारिश का प्रकोप - 

मिर्जापुर (Mirzapur Weather) जनपद में भी अति भारी बारिश हो रही है। पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश होने के कारण लगातार गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नगर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरी तरह डूब चुका है। सैकड़ों गांव में बाढ़ का पानी घुसने से सड़कें जलमग्न हो गई हैं। 50 से ज्यादा गांव में बिजली आपूर्ति बाधित कर दिया गया है। हजारों हेक्टेयर फसल पानी में डूब चुकी हैं जो खराब होने के कगार पर हैं।

अमेठी में पानी में डूबा स्कूल और सड़कें - 

अमेठी (Amethi weather) में 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से गांव से लेकर शहर तक सबकुछ पानी में डूब गया है। सरकारी स्कूलों में भी पानी भर गया है। जिले के स्कूलों में अतिवृष्टि और जलभराव की आशंका के चलते 8वीं तक विद्यालय एक दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। 

हमीरपुर में बारिश का कहर - 

मुस्करा थाना क्षेत्र के ऐंझी गांव में रविवार रात भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर, बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। ऐसे में कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बन रहा है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।