home page

heavy rain in UP : अगले 24 से 36 घंटे यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश

heavy rain in UP : उत्तर प्रदेश में मानसून अपने तेवर दिखा रहा है। प्रदेश में लगातार जमकर बारिश हो रही है। एक बार फिर से वेदर को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 से 36 घंटे में यूपी के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश होगी। भारी बारिश के कारण लोगों को जल भराव की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।

 | 
heavy rain in UP : अगले 24 से 36 घंटे यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश

HR Breaking News (UP Rain Alert) उत्तर प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। इस बार मानसून के बादल अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी बारिश लेकर आए हैं।

 

 

अगले 24 से 36 घंटे के लिए मौसम विभाग (IMD rain Alert) की ओर से फिर से तगड़ी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अलग-अलग जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में बिजली गिरने की घटना भी घट सकती है। 


आज रात से कल सुबह तक मानसून दिखाएगा तेवर 


उत्तर प्रदेश में आज रात से कल सुबह तक मानसून अपने तेवर दिखा सकता है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की ओर से लखनऊ सहित अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

लखनऊ के आसपास के इलाकों में मानसून की ज्यादा एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर की और खिसकी हुई है। इससे चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic circulation) भी प्रभावित हो रहा है।

इस वजह से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से मूसलाधार बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। 

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम 


शनिवार को मौसम (IMD Weather Alert) में काफी बदलाव देखने को मिला। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीसरी बार मूसलाधार बारिश देखने को मिली। बारिश के कारण कई इलाकों में बहुत अधिक पानी भर गया।

शनिवार रात तक बारिश का असर देखने को मिला और सुबह भी बादल छाए रहे। दिन में 3:45 बजे से लेकर शाम 5:00 तक बारिश चली। इससे पांडेयगंज, विकास नगर, गोमती नगर, इंदिरा नगर, रकाबगंज में काफी अधिक पानी भर गया। रात में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया। 


कहां कितनी हुई बारिश 


उत्तर प्रदेश (UP Rain Alert) में चक्रवाती परिसंचरण के कारण अलग-अलग जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। कानपुर में झमाझम बारिश हुई है। एयर फोर्स वेदर स्टेशन पर आज सुबह 8:30 तक 64 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसी प्रकार सिविल लाइंस में 18.3 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

17 जून से शुरू हुआ मानसून का तेवर अभी ठंडा नहीं पड़ा है। उत्तर प्रदेश से लगते इलाके भी बारिश अछुते नहीं रहे हैं। मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है। 

इन इलाकों के लिए किया गया है अलर्ट जारी


मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, गोंडा, बहराइच, बाराबंकी, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, सीतापुर, बस्ती, संत कबीर नगर, देवरिया, कुशीनगर,  बलिया, गोरखपुर, मऊ, लखनऊ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 50 से ज्यादा जिलों में बहुत भारी बारिश (Very Heavy Rain) होने का ऑरेंज अलर्ट है। अगले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश आफत लेकर आ सकती है।