IMD Rain Alert : दिल्ली, यूपी, बिहार और राजस्थान समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
HR Breaking News : (IMD Alert) सावन महीने की शुरुआत से ही देश के कई राज्यों में ताबड़तोड़ बरसात का दौर चला हुआ है। मानसूनी बरसात लगातार अपना क्रोधित रूप दिख रही है। मौसम विभाग की तरफ से आज रात के मौसम को लेकर अपडेट जारी किया गया है तथा बताया है कि आज कई राज्यों में तेज बरसात होने की संभावना है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से साइक्लोनिक सर्कुलेशन के सक्रिय रहने से उत्तर भारत के राजस्थान, एमपी, यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब तथा दिल्ली एनसीआर के कई भागों में बादलों का आवागमन रहेगा एवं कहीं-कहीं हल्की बरसात तो कहीं तेज बारिश देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि जल्द अगले 48 घंटे के दौरान बरसात के साथ-साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी एवं कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। खासकर, तराई के क्षेत्रों में तेज बरसात के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी और बाढ़ का खतरा बना रहेगा। इस दौरान तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने से गर्मी और उमस से राहत रहेगी।
मानसूनी बरसात के कहर से पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की गुंजाइश बनी हुई है। कहीं-कहीं तेज बरसात के कारण लैंडस्लाइड और बाढ़ चिंता (Rain Alert) का कारण बन सकती है।
उधर, दक्षिणी भागों में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, हैदराबाद, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और झारखंड में सुस्त पड़ी मौसमी गतिविधियां तेज होंगी। दरअसल, ऐसी ही बरसात पूर्वोत्तर के हिस्सों नागालैंड, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी दर्ज की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में कल कैसा रहेगा मौसम?
बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम (weather of uttar pradesh) की तो यूपी के तराई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। खासकर, बड़ी नदियों गंगा और यमुना के किनारे बसे इलाकों तक पानी पहुंच गया है, जिससे आम जनजीवन पर प्रभाव पड़ रहा है।
लगातार हो रही बरसात की वजह से अन्य नदियां सरयू, केन, बेतवा, रामगंगा, गोमती, शारदा और घाघरा भी अपने साथ कोटे से अधिक पानी लेकर बह रही हैं, जिसके कारण बाढ़ का पानी बस्तियों तक पहुंच गया है।
मौसम विभाग (IMD Latest Updates) द्वारा जारी किए गए अनुमान के मुताबिक, रविवार यानि कल को 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान बुंदेलखंड के हिस्सों समेत लखनऊ, कानपुर वाराणसी, मिर्जापुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, देवरिया, ज्योतिबाफुले नगर, सोनभद्र, गोंडा, बस्ती, बहराइच, अयोध्या, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सीतापुर, रामपुर, बिजनौर, सहारनपुर, आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद और बुलंदशहर समेत कुछ जिलों में आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
कल दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-एनसीआर के मौसम (Delhi-NCR weather) की बात करे तो यहां बादलों की आवागमन जारी है। आज सुबह से धूप और छांव का खेल जारी है, जिससे दोपहर में हल्की हवाओं के बीच उमस ने भी परेशान किया। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बरसात इस वीकेंड को सुहावना बना सकती है, लेकिन गर्मी भी लोगो को बेचैन कर सकती है।
मौसम विभाग की मानें तों एनसीआर (Delhi-NCR weather) में अगले हफ्तें मौसम खुशगवार बना रह सकता है। इसकी वजह से प्रदूषण का स्तर कम हो सकता है। IMD का कहना है कि 3 से 4 अगस्त तक गरज चमक और हवाओं की मौजूदगी के कारण अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमाम 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
बिहार में रविवार का मौसम
IMD ने बिहार के मौसम (Bihar Weather) के लिए अच्छे संकेत दिए हैं। रविवार यानि कल को अधिकतर जिलों में मौसमी गतिविधियां होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 अगस्त को मधुबनी, बांका, अररिया, सुपौल, कटिहार, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज, पटना, मुंगेर, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बेगूसराय में हल्की से मध्यम हवाओं के साथ बिजली गिरने तथा बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान के मौसम की बात की जाएं तो...
राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने से ज्यादातर इलाकों में तेज से अति तेज बरसात (weather of rajasthan) की संभावना है। IMD ने बताया है कि रविवार से एक बार फिर तेज बरसात का दौर शुरू होने की संभावना है।
अगले 5 से 6 दिन में मानसून ट्रप लाइन गंगानगर से रोहतक की ओर शिफ्ट होगी, जिसकी वजह से बरसात की तीव्रता में कमी आएगी। मौसम विभाग की मानें तो वीकेंड पर जयपुर संभाग, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर, चुरू और गंगानगर समेत कई इलाकों में तेज से भी तेज बरसात हो सकती है। ताबड़तोड़ बरसात के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है।
MP के मौसम की बात करे तो...
एमपी में आज मौसम का मिजाज (Latest Weather Updates) काफी डरावना बना हुआ है। ज्यादातर जिलों में तेज बरसात दर्ज की जा रही है। IMD ने कहा है कि अगले 2 से 3 दिन तक राज्य के शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, रायसेन, विदिशा, भोपाल सीहोर, होशंगाबाद, छतरपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन और टीकमगढ़ के कई इलाकों में तेज बरसात हो सकती है। ज्यादा बरसात के कारण बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है।
उत्तराखंड और हिमाचल में भी तेज बरसात का अलर्ट
पहाड़ी राज्यों में तेज बरसात का दौर (Rain Alert) जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक तेज बरसात हो सकती है। कल यानि रविवार के दिन IMD की तरफ से किन्नौर, शिमला, सोलन, बिलासपुर, सिरमौर, मंडी और चंबा समेत अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं के साथ तेज बरसात का अलर्ट (Mausam News) जारी किया गया है। बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है।
दरअसल, ऐसी ही बारिश उत्तराखंड के कई इलाकों में दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने चामोली, रूद्र प्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और चंपावत में ज्यादा बरसात की चेतावनी (Weather News) जारी की गई है। विभाग की तरफ से कहीं-कहीं लैंडस्लाइड का खतरा जताया गया है, IMD की तरफ से लोगो को सावधान रहने की भी सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने उधर, जम्मू-कश्मीर में ताबड़तोड़ बरसात की संभावना जताई गई है।
