IMD Rain Alert : अगले 4 से 5 दिन इन राज्यों में होगी भारी बारिश, 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
IMD Rain Alert : उत्तर भारत के राज्यों में भीषण गर्मी का कहर है। तेजी से बढ़ता तापमान और चिलचिलाती धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया है। लेकिन अब जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार इन राज्यों में अगले 4 से 5 दिन गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है।
HR Breaking News - (Weathert Update)। देश के कई हिस्सों में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं, कुछ हिस्सों में मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग के लेटेस्ट (IMD Rain Alert) अपडेट के अनुसार अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। खासकर पूर्वोत्तर भारत और हिमालयी इलाकों में भारी बरसात होने का अनुमान है। वहीं मैदानी इलाकों में भी मौसम करवट लेगा। यहां तेज बिजली गिरने, तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश -
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के मुताबिक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे राज्यों में अगले 4 से 5 दिनों तक हल्की व मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। इन इलाकों में कहीं कहीं अति भारी बारिश भी हो सकती है। इस दौरान मौसम कूल कूल बना रहेगा और तापमान में भी गिरावट आएगी।
वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव हो गया है, जिसकी वजह से अगले 2 से 3 दिन इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा। साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं भी चलेंगी।
दिल्ली और यूपी में कैसा रहेगा मौसम -
उत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो सभी जगह गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। बीते कई दिनों से लगातार तापमान में तेजी से बढ़ौतरी हो रही है, जिसकी वजह से अप्रैली महीने की शुरूआत में ही तापमान 40 तो कहीं 42 डिग्री तक जा पहुंचा है। लेकिन इसी बीच मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली (delhi ka mausam), उत्तर प्रदेश, और राजस्थान (rajasthan mausam update) में मौसम करवट लेगा।
IMD के मुताबिक 9 से 11 अप्रैल के बीच इन राज्यों में कहीं कहीं हल्की और मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में भी तेज हवाएं चलेंगी, जो कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती हैं। ऐसे में चिलचिलता गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
दक्षिण भारत में भी दिखेगा असर
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी बादलों की गर्जन के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान है। तेलंगाना में कुछ जगहों पर खासकर शाम के समय तेज बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं, केरल (Kerala Mausam) में कई दिनों तक हल्की बारिश जारी रह सकती है।
