home page

IMD Rain Alert : बिहार, पूर्वांचल, UP के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, 3 से 24 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश

Rain Alert :देश में इन दिनों मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। इस बीच भारत मौसम विभाग की ओर से वेदर अपडेट जारी कर बताया गया है कि आने वाले समय में बिहार राज्य में मौसम कैसा रहने वाला है। 

 | 
IMD Rain Alert : बिहार, पूर्वांचल, UP के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, 3 से 24 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश

HR Breaking News (Rain Alert) भारत मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया है कि आने वाले समय में बिहार का मौसम कैसा रहने वाला है। ऐसे में पटना मौसम  विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया कि आगामी 3 से 24 घंटे में बिहार, यूपी, पूर्वांचल के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम की क्या स्थिति रहने वाली है।

 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आगामी तीन घंटे में बिहार राज्य के 16 जिलों में काफी तेज बारिश होने की संभावना है। विभाग की ओर से इस दौरान लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।  

 

तेज हवाओं के साथ होगी बारिश 


पटना मौसम विज्ञान (IMD Monsoon Alert) केंद्र की ओर से जो मौसम को लेकर पूर्वानुमान लगाया गया है उसके अनुसार आने वाले दो से तीन घंटे में बिहार प्रदेश के कई शहरों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार के साथ बारिश होने के आसार हैं।

इस दौरान बिहार के शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, नालंदा, नवादा, दरभंगा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज जिले के कई हिस्सों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है। 

बारिश बनी लोगों के लिए परेशानी 


अगर हम मानसून की सक्रियता (Monsoon Rain Alert) की बात करें तो वर्तमान में देश के बाकी हिस्सों के साथ-साथ बिहार में भी यह पूरी तरह से सक्रिय है। वहीं, इस दौरान मानसून का ज्यादा असर उत्तर बिहार के इलाकों में देखने को मिल रहा है। 

वर्तमान में मुजफ्फरपुर व पूर्णिया के ऊपर से मॉनसून की एक खास प्रकार की मौसमीय रेखा गुजर रही है। यही वजह है कि बिहार राज्य (IMD rain UP Bihar) में इस समय भारी से भी अति भारी बारिश देखने को मिल रही है।

ऐसे में इस भयंकर बारिश की वजह से आम लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेज बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।  

वहीं, अगर हम बीते दिन के मौसम की बात करें तो शनिवार को बिहार की राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, वैशाली के साथ-साथ अन्य कई जिलों में काफी तेज बारिश हुई है। 

आज के लिए भारी बारिश की चेतावनी 


मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर अपडेट के मुताबिक आज यानी रविवार को भी मौसम (monsoon rain alert) अपना रूप बदलने वाला है। आज भी बिहार के कई जिलों में भयंकर बारिश देखने को मिल सकती है। वैसे भी प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही काफी तेज बारिश आरंभ हो गई थी।

ऐसे में विभाग की ओर से आज के लिए भी प्रदेश में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। इस दौरान विभाग की ओर से रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। 

इन इलाकों में होगी भयंकर बारिश


मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर अपडेट के मुताबिक आज बिहार (Bihar Rain Alert) के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीवान और सुपौल जिलों में काफी भयंकर बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पटना, वैशाली, समस्तीपुर, गोपालगंज, बक्सर, किशनगंज, पूर्णिया, भोजपुर, अररिया और खगड़िया में भी तेज बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है।  


कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात


इन दिनों बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain Alert) दर्ज की जा रही है। ऐसे में कई जिलों में हालात बिगड़ने लगे हैं। इस दौरान किसानों की कई-कई एकड़ फसल भी बर्बाद हो चुकी है। इस बीच पटना जिले के पंडारक, अथमलगोला, मोकामा, घोसवरी और बाढ़ संभावित क्षेत्रों में इसका प्रभाव ज्यादा देखने को मिल रहा है। भयंकर बारिश और जलभराव के कारण किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है।