home page

IMD Rain Alert : राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, 27-28 जुलाई तक ऐसा रहेगा मौसम

Weather Update : राजस्थान में बीते कुछ दिनों से खूब बारिश देखने को मिल रही है। अब इसी बीच राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश को लेकर आईएमडी की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam)के कई जिलों में 27-28 जुलाई तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि राजस्थान के किन जिलों के लिए अपडेट जारी किया गया है। 

 | 
IMD Rain Alert : राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, 27-28 जुलाई तक ऐसा रहेगा मौसम

HR Breaking News (Rajasthan Weather) वैसे तो अभी भी राजस्थान में मानसून का कहर बरप रहा है। इन दिनों राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है, लेकिन अब आने वाले दिनों में राजस्थान (Rajasthan Weather Update) में होने वाली बारिश सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि 27 से 28 जुलाई तक राजस्थान में ऐसा ही मौसम  बने रहने के अनुमान है।

 

 

कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम


मौसम विभाग का कहना है कि आज 20 जुलाई को राजस्थान (Rajasthan Rain Alert) के 3 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के 3 जिलों बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर में भारी बारिश के आसार है।

मौसम विभाग (Weather Update 20 July)के मुताबिक आज 20 जुलाई से मौसम का मिजाज कुछ बदल जाएगा। इन 3 राज्यों को छोड़ बाकी राज्यों में बारिश का दौर धीमा पड़ सकता है।

आईएमडी (IMD Weather Forecast) के मुताबिक आगामी सात दिन बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। मौसम केन्द्र के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हवा का रुख धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर अग्रसर हो रहा है।


 
पूर्वी राजस्थान में फिर एक्टिव होगा मानसून


राजस्थान में आज 20 जुलाई से बारिश (Heavy Rain )की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। इस दौरान भारी बारिश से आगामी एक सप्ताह राहत मिल सकती है। इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान (Weather Update Monsoon Come) में 27-28 जुलाई के आस-पास नया भारी बारिश का दौर वापस शुरू हो सकता है।

कहां हुई सबसे अधिक वर्षा


मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि बीते दिनों राज्य में सबसे ज्यादा बारिश जोधपुर के बालेसर में 175 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। इसके साथ ही जोधपुर के सेखला में 110 मिलीमीटर बारश दर्ज की गई ओर जोधपुर (Jodhpur  Weather Updates) शहर में 98.8 एमएम रिकॉर्ड की गई है। वहीं, अजमेर में बीते 24 घंटे में 143 मिलीमीटर बारिश हुई।

अगले 3-4 दिन कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम


राजस्थान में आज 20  जुलाई को बारिश (heavy rain alert in rajasthan)कम होने के चलते भारी बारिश के दौर से लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 से 4 दिन राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहने का अनुमान है।

हालांकि उसके बाद 27-28 जुलाई से राज्य में एक बार फिर भारी बारिश (rajasthan rain alert) की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। इसके साथ ही बता दें कि  राज्य में एक नया वेदर सिस्टम जुलाई के आखिरी में एक्टिव होने के आसार है, जिससे अच्छी- खासी बारिश देखने को मिल सकती है।