IMD Rain Alert : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, 24 घंटों में बदलेगा दिल्ली का मौसम, आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट
HR Breaking News - (Weather News)। मौसम विभाग भी इस बार मौसम के बदले रूप को देखकर हैरानी में हैं। मौसम विभाग (Weather News Updates) का कहना है कि राजधानी दिल्ली में अभी बारिश की संभावना है, जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन अभी फिलहाल बढ़ते तापमान पर ब्रेक नहीं लगा है। मौसम विभाग (IMD weather updates) के अनुसार कल होली का दिन सीजन का दूसरा सबसे अधिक तापमान वाला दिन रहा है। आइए खबर में जानते हैं आपके राज्य का मौसम का हाल।
दिल्ली में मौसम का हाल-
मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली (Delhi ka mausam) में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके अनुसार अब 15 मार्च और 16 मार्च को हल्की बारिश होने के आसार है। इन दो दिनों की बारिश का असर 16 मार्च से 18 मार्च (Delhi weather 15 march 2025) तक देखने को मिलतेगा, क्योंकि इस दौरान तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि 17 मार्च को अधिकतम तापमान 29-31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री के बीच रहेगा। वहीं 18 मार्च से मौसम साफ होना शुरु हो जाएगा। पिछले दिनों राजधानी (Delhi weather today) में हवा की दिशा कम होने के चलते लोगों को प्रदूषण से भी राहत मिली है।
इन राज्यों में होगी तूफान के साथ बारिश -
सिर्फ राजधानी ही नहीं इस नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर कई राज्यों में देखने को मिलने वाला है। अभी यह एक्टिव हुआ है और जो राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात, बंगाल और असम क्षेत्र में चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते इन इलाकों में तूफान के साथ बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।इसके साथ ही आपको बता दें कि स्काईमेट ने 16 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज चमक के साथ भारी बारिश (mausam Ki khabar, 15 march 2025) की संभावना जताई है।
यूपी-बिहार में मौसम का हाल-
उत्तर प्रदेश में भी मौसम (UP ka mausam) का अलग ही रूख देखने को मिल रहा है। बीते दो दिन पहले पश्चिमी यूपी में 13 मार्च (up weather 15 march 2025 ) को तेज ओलावृष्टि और बारिश दर्ज की गई, जबकि बाकी इलाकों में बादल छाए रहे।
आईएमडी का कहना है कि प्रदेश में अगले 24 घंटों में तेज गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।वहीं, बिहार में इस दौरान बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन बिहार में बारिश (Weather in Bihar) का अलर्ट नहीं है।
