IMD Weather Alert : मानसून हुआ पूर्ण सक्रिय, UP सहित इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
Rain Alert :देश में इन दिनों मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। इसके चलते आए दिन किसी न किसी हिस्से में बारिश और आंधी तूफान देखने को मिल रहा है। ऐसे में कई राज्यों में तो बाढ़ जैसे हालात भी उत्पन्न हो चुके हैं। भारत मौसम विभाग ने वेदर अपडेट पर बताया है कि कल यानी 4 अगस्त को देश भर में मौसम कैसा रहने वाला है। चलिए जानते हैं कि कल आपके शहर में मौसम की क्या कुछ स्थिति रहेगी
HR Breaking News (UP me barish ka alert) देश के अधिकतर राज्यों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। इस बार अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश लगभग हर क्षेत्र में दर्ज की गई है। भारत मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि कल यानी 4 अगस्त को देश के विभिन्न शहर और राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है।
भारत मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर अपडेट (Weather Alert) की बात करें तो इसके अनुसार मध्य भारत में आने वाले कुछ दिनों तक हल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।
इसके अलावा पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में भी आने वाले पूरे सप्ताह तक भयंकर बारिश होने के आसार है। इस दौरान विभाग की ओर से लोगों से सतर्क रहने की गुहार लगाई गई है।
7 दिन होगी भयंकर बारिश
भारत मौसम विभाग (IMD rain Alert) की ओर से जारी वेदर अपडेट के अनुसार आने वाले 7 दिनों तक पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी के अनुसार आगामी 6 से 7 दिनों तक दक्षिण भारत के तमिलनाडु व केरल क्षेत्र में काफी तेज बारिश (Barish ka alert) होने के आसार हैं। इसी के साथ 5 अगस्त को भी पहाड़ी राज्यों में भयंकर बारिश होने का अंदेशा भी विभाग ने जताया है।
अगर हम बात असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा के मौसम की करें तो इन राज्यों में 3 अगस्त से 8 अगस्त तक बारिश देखने को मिल सकती है। विभाग का मानना है कि इस दौरान गरज में चमक के साथ कुछ क्षेत्रों में काफी भारी बारिश भी हो सकती है।
8 अगस्त तक होगी हल्की से मध्यम बारिश
देश के ऊपरी हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बहुत भारी बारिश का अलर्ट (Very Heavy Rain Alert) जारी किया गया है। इधर 3 से 8 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अलर्ट है।
झारखंड और बिहार में 4 अगस्त को बहुत भारी बारिश की संभावना है। जबकि मध्य प्रदेश में 4 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। अगले 5 दिनों तक सभी क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर में 6 अगस्त तक, हिमाचल, हरियाणा, पश्चिमी यूपी में भी 6 अगस्त तक और उत्तराखंड में 8 अगस्त तक बहुत भारी बारिश (Very Heavy Rain Alert) होने का अलर्ट है।
पंजाब में 4 से 6 अगस्त तक तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा। जबकि पूर्वी यूपी में 5 अगस्त तक तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में भी पांच और 8 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है।
दक्षिण भारत के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की ओर से दक्षिण भारत के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। 5 अगस्त को कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश (Heavy rain Alert) होने की संभावना है।
तमिलनाडु, केरल और आसपास के क्षेत्र में 8 अगस्त तक तेज बारिश का अलर्ट है। कर्नाटक में 5 से 8 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। जबकि आंध्र प्रदेश में चार और 5 अगस्त को भारी बारिश आ सकती है।
तमिलनाडु में 5 अगस्त तक और केरल में 4 से 8 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट है। 5 दिनों तक तेज हवाएं चल सकती हैं, जोकि 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी।
