IMD Weather : 30 जून तक इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिये दिल्ली एनसीआर, यूपी बिहार, राजस्थान और मध्यप्रदेश के मौसम का हाल

HR Breaking News - (Delhi Weather Update)। भारत देश में इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है और तेज गति से आगे भी बढ़ा है। लेकिन पिछले दिनों इसकी रफ्तार पर ब्रेक लगा था। परंतु बंगाल की खाड़ी में मौसमी सिस्टम एक्टिव होने से मानसून को रफ्तार मिली है।
अब भारत के उत्तर, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में मानसून (Monsoon Update) ने पूरी तरह पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में यह सभी राज्यों को कवर कर लेगा। IMD ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि अगले सात दिनों यानी 24 जून से 30 जून के बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में अति भारी से भारी बारिश होने की संभाना है, जिसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश आदि राज्य शामिल हैं। इस दौरान बादल गरजने, बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
दिल्ली में इतने दिनों तक होगी बारिश?
आज यानी 24 जून से दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Rain Alert) में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। जो अगले एक हफ्ते तक जारी रहने वाला है। 25, 26 और 27 जून को राजधानी में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गइै है।
IMD के अपडेट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Mausam) में तेज आंधी, बिजली और जलभराव की स्थिति बन सकती है, जिससे ट्रैफिक और जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है और कहा है कि मौसम की जानकारी लगातार प्राप्त करते रहें।
उत्तर प्रदेश में होगी मूसलाधार बारिश -
उत्तर प्रदेश में भी मानसून (UP Mausam Update) ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के इलाकों में 25 और 27 जून को मूसलाधार बारिश होने के आसार जताए हैं, जबकि पूर्वी यूपी में 27 से 30 जून तक जोरदार बारिश हो सकती है इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं भी चल सकती हैं और बिजली गिरने की घटनाएं संभावित हैं।
राजस्थान में पानी का कहर -
राजस्थान में मानसून (Rajasthan Monsoon) ने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है। पूर्वी राजस्थान में 24 और 27 जून को अति भारी बरसात का अनुमान जताया गया है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में 27 जून को अति भारी बारिश की चेतावनी है। इस दौरान कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालत भी बन सकते हैं। IMD ने चेतावनी दी है कि बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर जैसे क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ तगड़ी बरसात होने की संभावना है।
MP में एक हफ्ते होगी बारिश -
मध्य प्रदेश (MP Mausam Update) में 24 जून से जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है और 30 जून तक यह दौर रहने वाला है। विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी एमपी में भारी से भारी बरसात होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बिजली, तेज आंधी और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में बिजली गिरने और जलभराव की स्थिति बन सकती है।