IMD weather : बिहार और राजस्थान में होगी झमाझम बारिश, इस दिन बरसेंगे बादल

HR Breaking News (Rain alert)। भारत में दोबारा से ठंड का दौर वापस लौट आया है। चार दिन पहले हुई बारिश (rain in Bihar) से पूरे उत्तर भारत समेत यूपी, बिहार में जोर की ठंड पड़ रही है। तेज हवा और बादल छाए रहने के कारण लोगों को दिन के समय भी ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार फरवरी महीने (Rain in february) के अंत तक तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। मार्च महीने की शुरुआत में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम में सबसे ज्यादा बदलाव उत्तरी भारत में देखने को मिला है।
तीन दिन बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तरी भारत समेत यूपी और बिहार में (Rain in UP and Bihar) तीन दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने 24 फरवरी से 26 फरवरी तक तीन दिन तक झमाझम बारिश (Heavy rain for three days) ही संभावना जताई है। इस दौरान हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, यूपी, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में हल्की (Today weather) से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 24 से 26 फरवरी तक वहीं पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम और असम में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।
दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली (Weather in Delhi) में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरा दिल्ली में बादल छाए (rain alert in delhi NCR) रहने के कारण लोगों को दिन के समय ठंड का सामना करना पड़ सकता है। बादलों की आवाजाही रहने के कारण दिल्ली में हल्की बारिश भी हो सकती है। आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है।
बिहार और राजस्थान में झमाझम बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने राजस्थान (rain in rajasthan) और बिहार में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज पश्चिमी विक्षोभ (Rain by western Disturbance) के कारण राजस्थान में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, बिहार के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में होगी बर्फबारी
मौसम विभाग (IMD weather alert) ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बर्फबारी का अलर्ट (hailstrome Alert) जारी किया है। मौसम विभाग ने 25-28 फरवरी के बीच कश्मीर और हिमाचल के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में भारी बर्फबारी हुआ है जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
यूपी के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance in UP) के चलते यूपी के कई जिलों मे बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, सहारनपुर, मेरठ, बलरामपुर, सीतापुर और शामली में हल्की बूंदाबांदी (rain alert in UP) हो सकती है। इसके अलावा सुबह के समय कोहरा छाने की भी संभावना है. सोमवार (24 फरवरी) को राज्य में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद जताई गई है।