IMD Weather : दिल्ली- NCR, यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में होगी भयंकर बारिश, कई राज्यों में बाढ़ का अलर्ट
Today Weather Update : दिल्ली-NCR में पिछले काफी समय से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर यहां पर गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी, वहीं अब झमाझम बारिश (Rain Alert) होने की वजह से तापमान में गिरावट आएगी। दिल्ली के अलावा उत्तराखंड में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। यूपी में भी झमाझम बारिश की संभावना है।
HR Breaking News - (Today Weather Upate)। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में यहां पर झमाझम बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाने वाली है। उत्तर भारत (Aaj Ka Mausam) में लगातार बारिश दर्ज की जा रही है। इसकी वजह से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बनती नजर आ रही है। खासतौर पर उत्तर प्रदेश के 21 जिले प्रभावित हैं। दिल्ली में उमस की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा हल्की बारिश होने की उम्मीद है।
बारिश की वजह से बगड़ी हालात-
यूपी से लेकर जम्मू तक ज्यादातर राज्यों में बारिश (Rain Alert) होने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं कुछ इलाकों में तो बारिश होने की वजह से हालात काफी ज्यादा खराब हो गए है। बारिश ने हालात इतने खराब कर दिए हैं कि बाढ़ जैसी स्थिति बनती नजर आ रही है। कई राज्यों में बाढ़ (Weather Update) जैसी स्थिति बनती दिख रही है। सड़कों में पानी भर गया है। यूपी के इलाहाबाद के नजदीक झूंसी में गंगा नदी के किनारे रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है।
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम का हाल-
राजधानी दिल्ली के मौसम के बारे में बात करें करें तो यहां पर उमस और गर्मी (Today weather Update) का दौर जारी रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज (5 अगस्त 2025) हल्की बारिश की उम्मीद लगाई है। मौसम विभाग का मानना है कि दिल्ली में पांच से सात अगस्त तक गरज-चमक के साथ हल्की (Delhi weather Update) से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा लगातार बारिश की वजह से यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है।
यूपी में ऐसा रहेगा मौसम-
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहा है। कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनती दिख रही है। बारिश (Rain Alert) और बाढ़ ने यूपी की आम जनता को परेशान कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के 21 जिले बाढ़ प्रभावित हो रही है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी रुक-रुककर बारिश (Aaj Ka Mausam) दर्ज की जा रही है। जिन जिलों में बाढ़ आई है, वहां का जिला प्रशासन अलर्ट पर है। जनता को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पुर्वानुमान है कि 6 अगस्त से बारिश पर विराम लग जाएगा।
उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम का हाल-
उत्तराखंड के मौसम के बारे में बात करें तो यहां पर बारिश (Heavy rain alert) की वजह से नदियां उफान पर आ गई है। उत्तराखंड की नदियां खतरे के निशान पर है। दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, (Uttrakhand weather Forecast) नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश होने की प्रबल संभावना जताई है। वहीं अन्य जिलों में भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दक्षिण भारत में ऐसा रहेगा मौसम-
इसके अलावा दक्षिण भारत के मौसम के बारे में बात करें तो तमिलनाडु और केरल (Keral Weather Update) में अगले 5 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसमें 5 और 6 अगस्त को केरल और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश (South India weather) होने की उम्मीद है। इसके अलावा पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत में अगले सात दिनों तक भारी बारिश होने की उम्मीद है।
