IMD Weather Update 4 August : दिल्ली, यूपी सहित इन राज्यों में होगी 24 घंटे में मूसलाधार बारिश, IMD ने किया अलर्ट जारी
Weather Update 4 august : पूरे देश में इन दिनों मानसून पुरजोर तरीके से बरस रहा है। देश के अधिकांश राज्यों में इस समय भारी बारिश (IMD rain alert) दर्ज की जा रही है। इस बीच कई इलाके ऐसे भी हैं जहां भयंकर बारिश होने से तबाही भी हुई और आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। अब दिल्ली यूपी (UP ka mausam) सहित कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होगी। इस बीच भारत मौसम विभाग की ओर से लेटेस्ट वेदर अपडेट जारी किया गया है।
HR Breaking News (kal ka mausam)। मानसून की सक्रियता अब और बढ़ने से पूरे देश में बारिश (rain alert today) का सिलसिला जारी है। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में तो भीषण बारिश के चलते हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। कई जगहों पर सड़कें बह गई हैं तो कई इलाकों में भूस्खलन के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है।
इसी के साथ इन परिस्थितियों में जान व माल की भी हानि हो रही है। ऐसे में ज्यादा क्षति प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। अब मौसम विभाग ने दिल्ली (delhi weather news) यूपी सहित कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली व एनसीआर में बारिश से बढ़ी परेशानी
देश के कई अन्य शहरों की तरह ही ज्यादा बारिश के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi me barish) के साथ-साथ एनसीआर के लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिती रात राष्ट्रीय राजधानी में जमकर बारिश हुई है, जिसके चलते सुबह के समय कनॉट प्लेस, एम्स, विजय चौक, सरोजिनी नगर जैसे कई एरिया में जलभराव का संकट पैदा हो गया है। कई इलाके तो ऐसे थे जहां सड़कों पर गाड़िया फंस गई और बंद पड़ गई। ऐसे में लोगों को कई-कई घंटों तक जाम का सामना भी करना पड़ा।
आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
इस बीच भारत मौसम विभाग (IMD rain alert) की ओर से आज जो वेदर अपडेट जारी किया गया है उसके अनुसार आगामी दो दिनों तक राजधानी दिल्ली व एनसीआर में बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विभाग की ओर से इस दौरान बारिश के अनुमान के चलते अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश की नदियों का बढ़ा जलस्तर
वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कई जिलों में भयंकर बारिश (rain alert UP) दर्ज की जा रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में कई नदी-नालों में जलस्तर बढ़ गया है। राजधानी लखनऊ के साथ-साथ कई शहरों में जलभराव के कारण सड़कों पर यातायात ठप हो गया है।
वहीं, इस दौरान विभाग की ओर से जो वेदर अपडेट जारही किया गया है उसके अनुसार आगामी 20 दिनों तक बारिश (UP me barish ka alert) का यह सिलसिला लगातार जारी रह सकता है। वहीं, इस दौरान देश के बाकी शहरों में भी बारिश लगातार हो रही है। इस बीच मुंबई में एक ओर जहां लगातार बारिश हो रही है वहीं, दूसरी ओर उमस भी बढ़ गई है। ऐसे में मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस पुरे महीने में यहां बारिश होते रहने की संभावना है। विभाग ने चेतावनी भी जारी की है।
जानें उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर भारत में मौसम की बात करें तो उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में काफी तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इससे यहां की नदियों का जलस्तर भी काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में यहां पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश के अलावा राजधानी दिल्ली (delhi ncr) व एनसीआर में लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में पानी भर गया है। इसकी वजह से एक ओर जहां यातायात बाधित हो रहा है वहीं, दुसरी ओर आम जनजीवन भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश में भी इस बार अबतक सामान्य से ज्यादा ही बारिश दर्ज की गई है। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक दिन में 222 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। ऐसे में यहां के लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, अगर बात उत्तर पूर्वी राज्यों में मौसम की करें तो यहां पर भी कई दिनों से काफी ज्यादा बारिश हुई। मिजोरम, मेघालय व नागालैंड जैसे उत्तर पूर्वी राज्य में काफी अच्छी बारिश दर्ज की गई है। वहीं इस बार असम, त्रिपुरा व मणिपुर में उम्मीद के मुकाबले कम बारिश दर्ज हुई है। वहीं, विभाग की ओर से गुवाहाटी में भयंकर बारिश के चलते अलर्ट जारी किया गया है।
आगामी दो दिन बिहार में होगी बारिश
भारत मौसम विभाग (IMD Rain alert) की ओर से जारी से जो वेदर अपडेट जारी किया गया है उसके मुताबिक आगामी दो दिनों तक बिहार राज्य में बारिश होने की उम्मीद है। भारत मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना के साथ-साथ पूरे बिहार में ही काफी तेज बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान विभाग की ओर से 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली व एनसीआर में बरसेंगे बदरा
आईएमडी (IMD rain Alert) की ओर से जारी वेदर अपडेट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व एनसीआर में भी आज रात से बारिश हो सकती है। ऐसे में तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं, आने वाले सप्ताह में भी बारिश होने के आसार हैं।
20 दिनों उत्तर प्रदेश में होगी झमाझम बारिश
भारत मौसम विभाग की ओर से जो ताजा वेदर अपडेट (latest weather alert) जारी किया गया है उसके अनुसार आगामी 20 दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। इस दौरान लखनऊ के साथ-साथ पूर्वांचल उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
राजस्थान में बारिश को लेकर अलर्ट
भारत मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की ओर से जारी वेदर रिर्पोट के मुताबिक राजस्थान में भी बारिश होने के पुरे-पुरे आसार हैं। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से राजस्थान के 9 जिलों में बारिश के मध्यनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, इस दौरान जयपुर, उदयपुर व जोधपुर में भी बादल छाए रहेंगे।
